September 19, 2024

Awadh Speed News

Photo imeg

अपहरण एवं फिरौती मामले में सात शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

1 min read
Spread the love

सुल्तानपुर

पुलिस का सराहनीय कार्य

अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस टीम ने दिखाया जेल की राह


यह मामला कहीं और का नहीं जनपद के धनपतगंज थाना का है।

जहां पर अन्तर प्रांतीय अपहरण एवं फिरौती मामले में सातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता लगी हाथ धनपतगंज प्रभारी के कुशल नेतृत्व में

जिसकी जानकारी जनपद के पत्रकारों को होने पर जानकारी उपरांत धनपतगंज थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी ने बताया कि आज गठित पुलिस टीम के द्वारा अंतर प्रांतीय गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

वही श्री प्राभारी ने बताया कि अपहरण एवं फिरौती की विभिन्न धाराओं में दर्ज मुकदमें में
विक्की शर्मा निवासी थाना कौच्च जनपद गया बिहार
संतोष कुमार,थाना आमस जनपद गया
साजित थाना कोतवाली गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश
पवन कुमार सिंह थाना आमस गया बिहार
रंजन कुमार थाना अकबरपुर जनपद नवादा बिहार
सज्जाद अहमद, निवासी इजरी,थाना सोहावल गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश
गौरव सिंह निवासी ग्राम छोटकी थाना गया बिहार की धनपतगंज थाना पुलिस को तलाश भी थी जोकि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त का पीछा करते हुए थानाप्रभारी धनपतगंज पंडित त्रिपाठी की पुलिस टीम के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन नम्बर 111 पर लखनऊ जा रहे अभियुक्तों को गाड़ी संख्या यूपी 61 AN 2606 और गाड़ी संख्या UP 61 BT 6001 को ओवरटेक कर रोक लिया गया जहां पर तलाशी उपरांत दोनों गाड़ियों में दो तमंचा 12 बोर,चार जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्तों और अपहृत आस मोहम्मद उर्फ मोविन निवासी खेरका थाना बरहेट जनपद साहिबगंज झारखंड को बरामद किया गया।

वही गिरफ्तार कर सभी आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए सभी भेजा गया जेल।

यह जानकारी धनपतगंज थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी ने दी।
अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *