July 27, 2024

Awadh Speed News

Just another WordPress site

एमकेडी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट में मनाया गया वार्षिकोत्सव

1 min read
Spread the love

मिल्कीपुर/अयोध्या।
सुरवारा चमनगंज स्थित एमकेडी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया।मुख्य अतिथि तहसीलदार बीकापुर धर्मेंद्र सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करते हुए किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि यह संस्थान ग्रामीण आंचल शिक्षा की अलग जगा रहा है।उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि आप लोगों द्वारा बच्चों को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने से राष्ट्र का निर्माण होता है।वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में संस्थान के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों ने घर परिवार में वृद्धो की उपेक्षा पर आधारित वृद्ध आश्रम नाटक का मार्मिक मंचन कर बुजुर्गों की सेवा करने के लिए जनमानस को प्रेरित किया।इसके अलावा बच्चों ने देश भक्ति एवं धार्मिक गानों पर नृत्य का मंचन कर सबका मन मोहा। प्रधानाचार्य रूबी अंसारी ने पूरे शैक्षिक सत्र में बच्चों की उपलब्धियां का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया।समारोह के विशिष्ट अतिथि रहे राजस्व निरीक्षक जय नारायण तिवारी ने कक्षाओं में टॉपर रहे छात्रों को पुरस्कार प्रदान पुरस्कार प्रदान किया।पुरस्कार पाने वालों में कक्षा एक में आदित्य राज, कक्षा 2 में माधव तिवारी,कक्षा 3 में सिद्धि सिंह,कक्षा 4 में सूर्य शंकर,कक्षा 5 में कुमकुम मौर्य,कक्षा 6 में वैष्णो पांडेय,कक्षा 7 में लकी यादव,कक्षा 8 में कार्तिक शुक्ला,कक्षा 9 में दीपक शामिल रहे।वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का संचालन आरती तिवारी तथा अध्यक्षता संस्थान की प्रबंधक सुशीला तिवारी ने किया।समारोह में प्रमुख रूप राम अनुज तिवारी,अर्चना पांडेय,शालिनी तिवारी, शमा खान, शहनाज बानो,रेशमा बानो,रामचंद्र तिवारी, शैलेश सोनी,कुलदीप शुक्ला,प्रीति सिंह,नेहा सिंह,जगनारायण यादव,सुमन सिंह,अस्मिता सिंह,बच्चूलाल यादव समेत सैकड़ो की संख्या में अभिभावक,बच्चे व शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *