राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बाॅंदा के होली मिलन उत्सव में राष्ट्रीय कवि पंकज पंडित तथा राम भदावर के ओजस्वी काव्य पाठ ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया
1 min readबाॅंदा
बाॅंदा के केशव कुंज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बाॅंदा द्वारा आयोजित भव्य होली मिलन उत्सव का शुभारंभ माँ भारती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन के साथ राष्ट्रभक्तिपूर्ण उल्लास के साथ हुआ जिसमें अखिल भारतीय अधिकारी डॉक्टर दिनेश जी , जिला संघचालक सुरेंद्र पाठक जी , विभाग प्रचारक मनोज जी, जिला संघ कार्यवाह श्याम सुंदर जी, नगर संचालक रामनाथ जी, जिला प्रचारक अनुराग जी, उमाशंकर पाण्डेय, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रामकेश निषाद ,सांसद आर के पटेल, विधायक नरैनी ओममणि बर्मा, लोकसभा प्रभारी बृज किशोर गुप्ता, जिलाध्यक्ष भाजपा संजय सिंह सहित जनपद के सभी प्रमुख कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक तथा नगरवासी उपस्थित रहे। वीर रस के राष्ट्रवादी कवि राम भदावर इटावा एवं पंकज पंडित ललितपुर के ओजस्वी एवं राष्ट्र वादी काव्य पाठ ने श्रोताओं को रोमांचित कर दिया। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा फाग गायन एवं होली गीतों के माध्यम से भी हजारों श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया गया। इस अवसर पर फूलों की होली के साथ लोगों ने एक दूसरे को होली की बधाइयाँ अर्पित करते हुये राष्ट्र मंगल की कामना की। कार्यक्रम का सफल संचालन डा० इन्द्र वीर सिंह ने किया।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703