हाजी मोहम्मद यूसुफ खान की तरफ से रमजान के 18वें रोजा पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन
1 min readरमजान के 18वें रोजा पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन।
रोजा इफ्तार दावत में उमड़े रोजेदार हिंदू मुस्लिम भाई चारा का बना मिसाल
मिल्कीपुर, अयोध्या
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर खजूरी गांव बांटी खान पुत्र हाजी मोहम्मद यूसुफ खान के आवास पर शुक्रवार की शाम को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें रमजान माह का रोजा रखने वाले रोजेदार के साथ साथ हिंदू भाई भी शामिल हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिल्कीपुर तहसील के मिर्जापुर खजूरी गांव बांटी खान पुत्र हाजी मोहम्मद यूसुफ खान के आवास पर शुक्रवार की शाम 18वें रोजा के समापन पर बांटी खान पुत्र हाजी मोहम्मद यूसुफ खान की तरफ से रोजा इफ्तार दावत का आयोजन किया गया। जिसमें रमजान महीने में रोजा रखने वाले क्षेत्र के बड़ी संख्या में रोजेदार के साथ हिंदू भाई भी शामिल हुए। वहीं रोजेदारों द्वारा इफ्तार के बाद नमाज भी पढ़ा गया तथा साथ ही साथ देश के लिए अमन चयन के साथ आपसी भाई चारा सलामत रहे की दुआ भी मांगी गई। वही बांटी खान ने कहा रोजेदारों के साथ एक दस्तरख्वान पर बैठकर इफ्तार करना सम्मान की बात है। इससे समाज में भाईचारे का पैगाम जाता है। रोजेदारों के साथ उपस्थित सभी लोगों ने खुदा से मुल्क और समाज के तरक्की, आपसी मुहब्बत, कौमी एत्तेहाद, हिफाजत की दुआ मांगी। इस मौके पर दिलशाद खान, दद्दू , इस्माइल, राहुल सिंह, लल्लू पाठक, संतोष सिंह, मेराज, वसीम, सहित बड़ी संख्या में हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिरकत किया।
राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो