चौकी इंचार्ज के द्वारा धूम धाम से मनाया गया होली का त्यौहार
1 min readशाहगंज चौकी इंचार्ज के द्वारा धूम धाम से मनाया गया होली का त्यौहार
कल तक की सबकी सुरक्षा तो आज समय निकाल खुद मना रहे होली पर्व सबके लिए तो त्योहार हुआ बासी किंतु पुलिस जवानों के लिए आज है ताजा
अयोध्या।
इनायत नगर थाना के शाहगंज चौकी पर सम्भ्रान्त व्यक्तियों की उपस्थिति में होली के दूसरे दिन शाहगंज चौकी इंचार्ज के द्वारा धूम-धाम से होली का त्यौहार आज मानाया गया|होली मिलन के दौरान चौकी क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्ति व पत्रकार गण भी उपस्थित रहे|चौकी इंचार्ज जय किशोर अवस्थी ने होली मिलन समारोह के समापन के बाद जनता का शुक्र गुजार किया| चौकी इंचार्ज ने कहा कि हम हर वर्ष गरीबों के बीच जाकर मिठाई बांटकर होली का त्यौहार मनाते हैं|चौकी क्षेत्र की जनता ने कहा कि जबसे चौकी बनी है तबसे पहली बार चौकी पर होली का त्यौहार मानाया गया है|चौकी इंचार्ज ने सबको गुझिया खिलाते हुए होली की शुभकामना सहित धन्यवाद किया|कितनी सोचनीय बात है कि करीब एक सप्ताह से होली पर्व सकुशल संपन्न कराने के लिए यही पुलिस जवान रात दिन एक किए थे केवल आम जनता की सुरक्षा के लिए,आज बेचारों को थोड़ा सा समय मिला तो इनका भी त्योहार मनाने को दिल आ गया।आए भी क्यों न आखिर ये पुलिस जवान भी तो इंसान और हमारे ही समाज के हैं।सबके लिए होली पर्व का आज भले ही दूसरा दिन हो(अर्थात त्योहार बासी है) किंतु इन पुलिस जवानों के लिए तो आज ही होली पर्व है कल तक बेचारों ने सबकी सुरक्षा में समय दिया और आज खुद कुछ क्षण आनंद लिए। आनंद और मनोरंजन सबके लिए आवश्यक है किन्तु पुलिस विभाग में तो बहुत कम समय मिलता है। तो कल नहीं तो आज सही।