होली में दो दिन के अवकाश की आदेश के बावजूद मरिया हाई स्कूल विद्यालय में नही हुई छुट्टी,
1 min readदोस्तपुर/ सुल्तानपुर
होली में दो दिन के अवकाश की आदेश के बावजूद मरिया हाई स्कूल विद्यालय में नही हुई छुट्टी, प्रबंधक ने बताया नही मिला कोई आदेश,उत्तर प्रदेश सरकार ने होली का अवकाश अट्ठार, उन्नीस मार्च को पूरे प्रदेश में का आदेश पारित किया गया था पर बढौली स्थित मरिया हाई स्कूल में 19मार्च को विद्यालय खुला रहा बच्चे पढ़ते मिले, इस संबध में स्कूल के प्रबंधक जार्ज प्रकाश से पूछने पर आदेश न मिलने की बात बताऐ, स्कूल के
प्रधानाचार्य राजित राम यादव ने बताया कि सरकार के आदेश के बारे में प्रबंध समिति को अवगत करा दिया गया था पर प्रबंधक ने स्कूल खोलने का आदेश दिया था, उन्होने बताया कि कक्षा एक से दस तक का क्लास चलता है लगभग तीन सौ बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं, फिल हाल इसाई मिशनरी के माध्यम से चलने वाले विद्यालय जिसकी स्थापना 1952ई0मे हुआ था सरकार के आदेश को दरकिनार कर अवकाश के दिन भी विद्यालय खोल रखा है अब देखना है कि जिला बेशिक अधिकारी अब क्या कदम उठाते हैं