परीक्षा देने के बाद स्कूल में दो मंजिला भवन से कूदी छात्रा, हालत गंभीर
1 min readगोरखपुर
गोरखनाथ थाना क्षेत्र के जीएन नेशनल स्कूल की छात्रा परीक्षा देकर स्कूल से भवन से ही नीचे कूद गई। गंभीर रूप से घायल छात्रा का अस्पताल में इलाज चल रहा।
गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके में जेपी एजुकेशन स्कूल में परीक्षा देने आई थी 12 वीं की छात्रा अक्षिता सिंह। परीक्षा देने के बाद अचानक स्कूल की छत से ही नीचे कूद गई। गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घरवालों को अस्पताल बुलाया गया। शहर के जटेपुर क्षेत्र के सतीश की बेटी है अक्षिता।