राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत विद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण
1 min readराष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत विद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण
इस के दौरान चिकत्सकों ने बच्चों को सिखाई हैंडवॉश विधि
मिल्कीपुर-अयोध्या।शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमडांडा में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।दोपहर में लंच ब्रेक के समय विद्यालय पहुंची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर के चिकित्सकों की टीम ने सोमवार को विद्यालय में उपस्थिति 42 बालिकाओं तथा 28 बालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस मौके पर चिकित्सकों ने बच्चों को हैंड वॉश विधि सिखाई। चिकित्साधिकारी डॉ डीके यादव ने सभी बच्चों को (सुमन के) विधि के अनुसार हैंड वॉश सिखाया जिसमें एस अक्षर से होता है सीधा,यू से होता है उल्टा,एम से होता है मुट्ठी, ए से होता है अंगूठा,एन से होता है नाखून और के से होता है कलाई।चिकित्सक ने बच्चों को बताया कि सौंच करने के बाद एवं भोजन करने से पहले इसी विधि से हाथ धुलना चाहिए, इससे हाथ पूरी तरह से साफ हो जाता है और कीटाणुओं के संक्रमण का खतरा नहीं रहता है।चिकित्साधिकारी डॉ एपी सिंह तथा नेत्र चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने बच्चों का आंख,कान,दांत,त्वचा, मानसिक व हार्मोन संबंधी रोगों का परीक्षण करते हुए बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी से जागरूक किया शिक्षकों ने बच्चों को बॉडी मास इंडेक्स यानी बीएमआई के बारे में भी बताया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।