लोकसभा चुनाव -2024-मे गंभीर समस्याओं से युक्त महिला शिक्षिकाओं की चुनाव में ड्यूटी न लगाएं जाने के लिए उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ -बाँदा की जिलाध्यक्ष सुधा सिंह राजपूत ने अपने संघ के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुँचकर जिलाधिकारी बाँदा को संबोधित ज्ञापन उनके प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा
1 min readबाँदा-26-फरवरी
महिला शिक्षिकाओं के हित में हमेशा तत्पर होकर कार्य करने वाली- उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ- बांदा (वूमेन टीचर एसोसिएशन आफ उ0 प्र0) की टीम ने जिलाध्यक्ष बाँदा सुधा सिंह राजपूत के साथ मिलकर जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी जनपद- बांदा को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा, जिसमें 2024 लोकसभा निर्वाचन ड्यूटी कार्य से महिला शिक्षिकाओं को मुक्त रखने के संबंध में दिया, जिसमें गंभीर रूप से बीमार /गर्भवती/दिव्यांग/ एकल अभिभावक माता- जिनके बच्चे कम आयु के हैं।उन्हें निर्वाचन कार्य से मुक्त रखा जाए, निर्वाचन कार्य एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य होता है। जिसे करने के लिए पूर्ण मनोयोग व तन्मयता की आवश्यकता होती है तथा उक्त श्रेणी में आने वाली महिलाएं परिस्थितिजन्य कारणों से अपेक्षित ध्यान केंद्रित नहीं कर सकती हैं ,तथा तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिला अधिकारी महोदया/जिला निर्वाचन अधिकारी से उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ने ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया कि, उपरोक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए महिला शिक्षिकाओं को निर्वाचन संबंधी ड्यूटी कार्य से मुक्त रखा जाए, ज्ञापन देने में जिलाध्यक्ष सुधा सिंह राजपूत के साथ नीतू सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रश्मि तिवारी उपाध्यक्ष, अर्चना वर्मा संयुक्त मंत्री, शाहीन बेगम संगठन मंत्री, संध्या उपाध्यक्ष, महामंत्री माधवी गुप्ता, संगठन मंत्री साधना सोनी, रश्मि जैन मंत्री संजना तिवारी उपाध्यक्ष, जयंती सिंह, प्रज्ञा त्रिवेदी, रमाकांति सिंह जिला मंत्री उपस्थित रही।
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703