रिश्वत लेने के मामले में लेखपाल लक्ष्मीकांत मिश्र सस्पेंड हुई कार्यवाही
1 min readअयोध्या
खबर का हुआ असर
सोहावल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अरथर में कार्यरत लक्ष्मीकांत मिश्रा को किसान से सरकारी कार्य हेतु एक हजार रूपए रिश्वत लेने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। लक्ष्मीकांत मिश्रा का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो में ग्राम सुरवारी निवासी किसान प्रदीप सिंह का कहना है कि उसकी खतौनी के गाटा संख्या में उसका नाम हट गया है। जिसके संशोधन के लिए प्रदीप सिंह ने प्रार्थना पत्र दिया था। जिसकी फाइल लेखपाल लक्ष्मीकांत मिश्र दो साल से किसान को टरका रहे है।थक हारकर पीड़ित किसान प्रदीप सिंह ने तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रकरण की लिखित शिकायत किया। इसके बाद लेखपाल द्वारा एक हजार रुपए किसान प्रदीप सिंह से लेने का वीडीयो तेजी से वायरल होने लगा। इसके बाद हरकत में आए एसडीएम सोहावल ने आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया है। बता दें कि जिले में एंटीकरप्शन की लगातार कार्रवाई के बाद भी लेखपालों द्वारा सरकारी कार्य करने में अनुचित लाभ लेने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। जबकि इससे पहले भी सोहावल तहसील के राजस्व निरीक्षक नरसिंह प्रकाश श्रीवास्तव और लेखापाल दिनेश चौरसिया एंटीकरप्शन की कार्रवाई की जद में आ चुके है।