जिला विज्ञान मेंटर डा.इन्द्र वीर सिंह ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय क्षेत्र बडोखर खुर्द-महोखर मे बालिकाओं को खान ऐकडमी के डिजिटल प्लेटफॉर्म के उपयोग के लिए प्रेरित करते हुए विज्ञान के आओ करके सीखें पद्धति द्वारा वैज्ञानिक जागरूकता पैदा किया
1 min readजिला विज्ञान मेंटर डा० इन्द्र वीर सिंह ने कस्तूरबा गाॅंधी बालिका विद्यालय बड़ोखर खुर्द (महोखर) में बालिकाओं को खान ऐकडमी के डिजिटल प्लेटफार्म के उपयोग के लिये प्रेरित करते हुये विज्ञान के करके सीखो पद्वति द्वारा वैज्ञानिक जागरूकता पैदा की
बाॅंदा, 17 फरवरी
कस्तूरबा गाॅंधी बालिका विद्यालय बड़ोखर खुर्द महोखर में आज जिला विज्ञान मेंटर डा० इन्द्र वीर सिंह ने के० जी० बी०वी० की बच्चियों को खान ऐकडमी के डिजिटल प्लेटफार्म के उपयोग द्वारा विज्ञान विषय में महारत प्राप्त करने के लिए इसके दैनिक उपयोग के लिए रोचक ढंग से प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त डा० इन्द्र वीर सिंह ने बच्चों को पुष्पों का वैज्ञानिक अध्ययन कराते हुये सरसों तथा गुड़हल के पुष्पों का विच्छेदन करते हुये उनके विभिन्न भागों की वैज्ञानिक जानकारियाँ प्रदान कीं। बच्चों ने कम्प्यूटर लैब में खान क्लासेज के प्रश्नों को हल करके भी दिखाया।इसअवसर पर विद्यालय की वार्डन कविता गुप्ता, विज्ञान अध्यापिका प्रज्ञा तथा सुमन सिंह आदि भी उपस्थित रहीं।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703