प्रेरणा महिला समिति द्वारा संचालित कुरियन खपरैला के तीन एस एच जी ग्रुप के सदस्यो को किया गया जागरूक
1 min read
कानपुर
आज दिनांक 12/2/24 को प्रेरणा महिला समिति द्वारा संचालित कुरियन खपरैला के तीन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कियाठक का को बैठक के दौरान संस्था के सदस्यो जागरूक किया गया बैठक का शुभारंभ संस्था की अध्यक्ष मिथलेश सिंह,SHG इन्चार्ज शहनाज आपा, समन्वयक अंजली यादव, तथा सांझा प्रयास नेटवर्क से मंजूलता दुबे ने सभी सदस्यों का स्वागत करके किया इसके पश्चात सभी सदस्यो के कार्य का आंकलन किया गया आयोजित कार्यक्रम में सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के तत्वाधान में चल रहे कार्यक्रम सांझा प्रयास कार्यक्रम रिसर्च एवं ट्रेनिग आफिसर मंजूलता दुबे ने सभी सदस्यों को MTP एक्ट संसोधित 2021 की जानकारी देते हुए गर्भ निरोधक साधनों की विस्तृत जानकारी दी साथ ही उन्हे यह भी बताया कि साझा प्रयास महिला स्वास्थ्य के मुद्दे सुरक्षित गर्भ समापन तथा समस्यों के प्रचार पर कार्य करती है ताकि महिला मृत्यू दर मे कमी लाई जा सके कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था अध्यक्ष मिथलेश सिंह, एस एच जी इन्चार्ज शहनाज आपा, समन्वयक अंजली, बुक राइटर नीरा, माया समूह अध्यक्ष माया, नीतू, ममता, उषा, नन्ही, चन्दा तथा सांझा प्रयास से मंजू लता दुबे सहित 35 से अधिक स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रही ।