*आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी का अभियान@घर- घर तुलसी -हर घर तुलसी के अंतर्गत@जनपद भदोही क्षेत्र- औराई अंतर्गत ग्राम पंचायत अमवामाफी को ग्राम पंचायत अध्यक्ष सभाजीत व मीडिया प्रभारी- उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ- भदोही अनीता पाल सहित कार्यक्रम में शामिल टीम ने घोषित किया संपूर्ण रूप से तुलसी गाँव*
1 min readअमवामाफी/भदोही-10-फरवरी
मीडिया प्रभारी- उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ भदोही, अनीता पाल इंचार्ज प्रधानाध्यापिका ने बताया कि जब से हमने ऑक्सीजन बाबा- रामकृष्ण अवस्थी महुआ बांदा के अभियान घर-घर तुलसी- हर घर. तुलसी को सोशल मीडिया के माध्यम से देखा तो हमें भी लगा कि उनके अभियान में दम है और हमें साथ देना चाहिए , यह अभियान आत्मा से परमात्मा के मिलन जैसा है। हमने तत्काल ग्राम पंचायत अध्यक्ष अमवा माफी सभाजीत कुमार जी को आक्सीजन बाबा अभियान के बारे में बताया, उन्होंने अभियान की सराहना करते हुए ,अभियान पूरा कराने में पूरा सहयोग दिया साथ ही हमारे विद्यालय के सहायक अध्यापक धर्मेंद्र कुमार व राजीव कुमार सिंह ने भी पूरा सहयोग किया ।हम लोगों ने जनपद -भदोही औराई -ब्लॉक अंतर्गत स्थित अमवामाफी गांव को पूर्णरूप से तुलसी गांव बना दिया है। घर- घर तुलसी हर घर तुलसी अभियान स्कूल समय के बाद चला करके लोगों में जागरूकता पैदा कर दी की तुलसी एक पौधा ही नहीं है ।यह हमारे लिए आध्यात्मिक और भौतिक रूप से सर्वोषधि है ।अभियान को पूरा करने के बाद ग्राम पंचायत अध्यक्ष सभाजीत जी ने प्रमाण पत्र जारी किया हम लोगों ने भी हस्ताक्षर बनाते हुए प्रमाण पत्र सादर ऑक्सीजन बाबा- रामकृष्ण अवस्थी जी को सौपा दिया। आगे भी हम इस अभियान को चलाते रहेंगे और यह अभियान अमवा माफी से बाहर निकाल कर पूरे जनपद भदोही में जाएगा मीडिया प्रभारी ने बताया कि हमें पता चला है कि, यह अभियान दुनिया के कोने-कोने में लोग स्वतः अपना रहे हैं। ऑक्सीजन बाबा अभियान की आवाज पूरे देश में पहुंच रही हैं। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि ऑक्सीजन बाबा का अभियान घर-घर तुलसी हर घर तुलसी को सभी ग्राम पंचायत अध्यक्ष सभी विद्यालय स्टाफ स्कूल समय के बाद जब समय मिले तब इसको पूरा करने के लिए जुट जाएं ये प्रकृति का अनूठा अभियान।
अनीता पाल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ भदोही
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703