अनूप शुक्ल ने उत्तराखंड में लहराया परचम, लोगों ने दी बधाई
1 min readगोण्डा। कामयाबी उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है,पंख से कुछ नहीं होता,हौसलों से उड़ान होती है।” इन पंक्तियों को अनूप शुक्ला ने
चरितार्थ कर दिखाया है। जिन्होंने अपनी कठिन मेहनत की बदौलत अभी हाल ही में नेट परीक्षा पास कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अब उत्तराखंड राज्य असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता परीक्षा में अनारक्षित कोटे में भी 66.67% अंकों के साथ उत्तीर्ण कर कामयाबी का झंडा लहराया। अनूप की इस कामयाबी पर लोगों द्वारा उन्हें शुभकामनाएं दी जा रही हैं।
बता दें कि अनूप शुक्ला मूलरूप से गोण्डा जनपद के खेमपुर नसीरपुर निवासी प्रमोद शुक्ला एक प्रतिष्ठित अखबार के जिला प्रभारी के पुत्र हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अनूप पढ़ाई के शुरुआती दिनों से ही मेधावी छात्रों में से एक रहे हैं। उन्होंने उत्तराखंड स्थित कुमाऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राज्य पात्रता परीक्षा यूसेट में राजनीति शास्त्र विषय की अनारक्षित श्रेणी में 66.67 प्रतिशत अंक हासिल किया है। इससे पहले वह जनवरी में वे नेट क्वालीफाई भी कर चुके हैं। अनूप वर्तमान में पंड़ित अशोक मिश्र महाविद्यालय खुटेहना से बीएड कर रहे हैं। अनूप शुक्ला अपनी सफलता का श्रेय अपने मार्गदर्शक प्रेम रावत, बाबा मेवाराम शुक्ल, पिता प्रमोद शुक्ल, माता, बड़े भाइयों पंकज, हिमांशु व गुरुजनों को दे रहे हैं। अनूप शुक्ला की इस कामयाबी पर इनके इष्ट मित्रों,रिश्तेदारों द्वारा शुभकामनाएं मिल रही हैं।