कमिश्नर व डीएम का आदेश बेअसर,जिम्मेदार बेपरवाह, खेतों व सड़क से लेकर ब्लॉक परिसर तक खुले घूम रहे छुट्टा जानवर
1 min readकमिश्नर व डीएम का आदेश बेअसर,जिम्मेदार बेपरवाह।
किसानों के खेतों व सड़क से लेकर ब्लॉक परिसर तक खुले घूम रहे छुट्टा जानवर
गोण्डा। जिले के बेलसर ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों पर कमिश्नर एवं डीएम के आदेश का कोई असर नहीं दिखाई पड़ रहा है। बड़ी संख्या में छुट्टा पशुओं के झुंड किसानों के खेतों से लेकर सड़क और ब्लाक परिसर तक तक खुले घूम रहे हैं,लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इन्हें गौशालाओं तक पहुंचाने में रुचि नहीं ले रहे हैं। ग्रामीणों ने ब्लाक के अधिकारियों पर कमिश्नर व डीएम के आदेश की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि अभी हाल ही में मंडल के कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र ने जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त आदेश जारी कर कहा था की सड़क पर बेसहारा पशुओं के मिलने पर संबंधित खंड विकास अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्होने किसानों की फसलों को बचाने के लिए खेतों में घूम रहे पशुओं को गौआश्रय केंद्रो में संरक्षित किए जाने का निर्देश दिया था,लेकिन बेलसर ब्लॉक में कमिश्नर का आदेश भी कोई मायने नहीं रखता है। ग्राम पंचायत गोपीपुर में किसानों ने खेत में फसल को नुकसान पहुंचा रहे आधा दर्जन पशुओं को पास के बाग में बांध रखा है और उन्हें गौ आश्रय केंद्र पहुंचाने के लिए पिछले चार दिनों से अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं लेकिन बेपरवाह जिम्मेदार अधिकारी किसानों की नहीं सुन रहे हैं। चार दिन बाद भी बेसहारा पशुओं को गौआश्रय केंद्र नहीं भेजा जा सका है। किसान अजीत, भदान व झिक्कू ने बताया की रोज महज आश्वासन दिया जाता है लेकिन कोई अधिकारी,कर्मचारी नही आता है। हरिशंकर ने बताया कि खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत अधिकारी आदि जिम्मेदारों से गौआश्रय केंद्र में पशुओं को संरक्षित कराने के लिए निवेदन किया लेकिन ब्लॉक से कोई कर्मचारी नही पहुंचा। किसानों की बात न सुनने पर नाराज किसान ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह से मिलकर अपनी समस्या बताई। ब्लॉक प्रमुख ने किसानों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी पशुओं को गो आश्रय केंद्र में संरक्षित करा दिया जायेगा। ग्रामीणों का कहना है कि गोंडा- बेलसर मार्ग पर चांदपुर के पास काफी संख्या में बेसहारा पशुओं के झुंड ब्लॉक गेट से लेकर परिसर तक घूम रहे हैं,लेकिन अधिकारी इन्हे पकड़ने में विफल हैं और कागजों में केवल छुट्टा पशुओं को संरक्षित करने के दावे किये जा रहे हैं। इस संबंध में बीडीओ बेलसर विजयकांत मिश्र ने बताया कि किसानों ने सूचना दी है। संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी को निराश्रित पशुओं को गौ आश्रय केंद्रों में भेजवाने का निर्देश दिया गया है।