पीड़ित की तहरीर पर तीन के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज
1 min readगोण्डा।
जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पूरे बहोरी के मजरा श्रीजोत निवासी जयलाल की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति नृशंसता निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
पीड़ित जयलाल ने तहरीर में कहा है कि उसके पुत्र राजेश ने पप्पू मिश्रा से 8000 रुपये बतौर कर्ज लिया था,जिसे वह भुगतान कर चुका है। बीते 17 जनवरी को वह ग्राम रायपुर फकीर बंदरे बाबा स्थित अपने नए मकान पर था। उसी बीच आरोपीगण पप्पू मिश्रा निवासी ग्राम लोहसा बड़की बंजरिया कोतवाली देहात व श्रीधर मिश्रा, सूरज मिश्रा निवासी ग्राम पूरे बहोरी उसके दरवाज़े पर पहुंचे और बतौर ब्याज 20,000 रुपये की मांग करने लगे। ब्याज देने से मना करने पर तीनों लोग जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करके गाली देते हुए लाठी,डंडा व मूका थप्पड़ से मारने लगे। उसे बचाने पहुंची उसकी पत्नी रामप्यारी को भी आरोपीगण मारने लगे। वह जान बचाकर घर के अंदर चली गई। जिस पर पीछा करते हुए आरोपीगण उसके घर मे घुस गए और घर का सामान तोड़ते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दिये। हल्का गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और बचाये जिस पर जान से मार देने की धमकी देते हुए आरोपीगण चले गए। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।