बाजारों में नकली व मिलावटी खोया और पनीर की बिक्री जोरों पर
1 min readबाजारों में नकली व मिलावटी खोया और पनीर की बिक्री जोरों पर
सहालग बढ़ने के साथ मिलावटी खोया व पनीर की बढ़ी बिक्री,जिम्मेदार मौन
बिगड़ रही लोगों की सेहत,खाद्य विभाग नहीं कर रहा छापेमारी
लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन व संबंधित विभाग ऐसे लोगों पर जानबूझकर नहीं कर रहा कार्रवाई।
गोण्डा। जनपद के तहसील कर्नलगंज सहित पूरे जिले में इन दिनों शादियों का मौसम जोरों पर है। ऐसे में क्षेत्र के बाजारों में नकली व मिलावटी खोया और पनीर की कालाबाजारी का धंधा भी बदस्तूर जारी है। क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य से खुलेआम हो रहे खिलवाड़ के पीछे संबंधित विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग तमाशबीन बनकर आंखें मूंदे हुए है। लोगों ने खाद्य विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवालिया निशान लगाते हुए मिलावटखोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के कर्नलगंज कस्बा,भंभुआ,चौरी, पहाड़ापुर, कटरा बाजार, मैजापुर,बालपुर, चकरौत, परसपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में सहालग के मौसम में मिलावटखोर काफी सक्रिय हैं और मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं। सहालग के सीजन में नकली पनीर व खोया की बिक्री और सप्लाई करने का धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है।
आखिर क्यों नही होती छापेमारी। जिम्मेदारों की मिलीभगत हो रही उजागर।
खाद्य सुरक्षा विभाग एवं जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों की मिलीभगत से बाजारों में नकली पनीर और खोया की बिक्री करने वाले मिलावटखोरों पर कार्यवाही नहीं करना विभागीय मिलीभगत को दर्शाता है। ऐसे मिलावटखोरों के खिलाफ कब होगी कार्यवाही। यह सवाल सभी के मन में उठ रहा है।
बता दें कि मुनाफाखोर बहुत ही कम दामों पर स्थानीय दुकानदारों को मिलावटी खोया और पनीर सप्लाई करते हैं। सहालग के दौरान क्षेत्र में हो रही शादी विवाह में मुनाफाखोर नकली खोया और पनीर को असली बताकर मंहगे दामों पर बेच रहे है। लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन व संबंधित विभाग ऐसे लोगों पर जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रहा है। शायद यही वजह है कि इन क्षेत्रों में यह धंधा दिन प्रतिदिन जोर पकड़ रहा है। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर मिलावटखोर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। वहीं मिलावटी खोया व पनीर खाने से लोगों की सेहत भी बिगड़ रही है।
इस संबंध में जब खाद्य सुरक्षा अधिकारी से दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा था।