साईं कालेज में जांच के दौरान परीक्षार्थी को नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ा हुई कार्यवाही
1 min read महोबा
विश्वविद्यालय में परीक्षा के दौरान पकड़ा गया नकलची
बताते चलें कि दिनांक 25/1/2024 से संचालित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय विषय सेमेस्टर परीक्षा 2024
केंद्र संख्या 606 सांई कॉलेज आफ एजुकेशन महोबा के नकलविहीन सुचिता पूर्ण संपादित हो रही है।
वही बात करें तो प्रत्येक पाली में प्राचार्य /केंद्रध्यक्ष डॉक्टर सुशील कुमार शुक्ला सहायक केंद्रध्यक्ष मैराज खान एवं उड़ाकादल के सदस्यों के द्वारा भी सघन जांच कर नकल नकलविहीन परीक्षाये सम्पन्न कराया जा रहा
लेकिन इतनी बड़ी चुस्त दुरुस्त सुरक्षा के बीच कल दिनांक 7/2/2024 को प्रथम पाली की परीक्षा समय 8:30 से 10:30 में बीएससी पंचम सेमेस्टर जंतु विज्ञान विषय की परीक्षा में केंद्राध्यक्ष मैराज खान एवं उड़ाकादल के सदस्य लोकेश चौरसिया,आशीष चौरसिया एवं सुश्री भावना साहू के द्वारा सघन जांच के दौरान एक परीक्षार्थी को नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया
वहीं केंद्राध्यक्ष के द्वारा उसकी उत्तर पुस्तिका एवं नकल सामग्री को सीज करने की कार्रवाई की गई
जिसकी सूचना जनपद के नोडल अधिकारी सुशील बाबू को दिया तथा विश्वविद्यालय को भी अवगत कराया गया परिश्रम करने वाले विद्यार्थियों में सकारात्मक संदेश के साथ-साथ नकलचियों में भय उत्पन्न होगा
ब्यूरो रिपोर्ट