उत्कृष्ट कार्य को लेकर संविदाकर्मी को मुख्य अभियंता ने “प्रशंसा पत्र” देकर किया सम्मानित
1 min readसुल्तानपुर
जनपद के बल्दीराय तहसील में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुए संविदाकर्मी दुखीराम, हरीश बंसल मुख्य अभियंता ने “प्रशंसा पत्र” देकर किया सम्मानित, संविदाकर्मी दुखीराम ने एक मुश्त योजना में निभाई थी महती भूमिका, संविदा कर्मी दुखीराम को अयोध्या जोन में हरीश बंसल मुख्य अभियंता ने मेडल व प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित, बल्दीराय तहसील क्षेत्र के इसौली विद्युत उपकेंद्र पर तैनात है संविदाकर्मी दुखीराम, सम्मान मिलते ही संविदाकर्मी के चेहरे पर आई मुस्कान, स्टॉप व विभाग से जुड़े लोग संविदाकर्मी को दे रहे बधाई.