February 22, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बाँदा इकाई बडोखर खुर्द के ब्लॉक अध्यक्ष जसवंत सिंह परिहार ने खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा पत्र -समस्याओं का निस्तारण त्रुटि रहित किये जाने की उठाई माँग

1 min read
Spread the love

जनपद बाँदा के क्षेत्र बडोखर खुर्द के खंड शिक्षा अधिकारी को निर्वाचन प्रपत्र 2 एवम 24Q आयकर आगणन फीडिंग शिक्षकों द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार त्रुटि रहित कराए जाने के सम्बन्ध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बाँदा ने दिया पत्र वर्तमान समय में ब्लॉक स्तर पर निर्वाचन प्रपत्र 2 एवम 24Q आयकर आगणन की फीडिंग का कार्य जारी है। विगत वर्षो में उक्त दोनों कार्यों की फीडिंग त्रुटि पूर्ण होने के कारण निर्वाचन ड्यूटी एवम फॉर्म 16 में गड़बड़ियों का सामना शिक्षकों को करना पड़ा है। उक्त के संबंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने पत्र के माध्यम से रखा अपनी माँग संघ का कहना है कि
निर्वाचन संबंधी कार्मिकों के डाटा प्रपत्र 2 की फीडिंग शिक्षक द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार पूर्णतः त्रुटि रहित की जाए।
निर्वाचन प्रपत्र 2 की फीडिंग के समय कालम संख्या 26 (अभियुक्ति) में गर्भवती महिला ,दिव्यांग, बी एल ओ,पति पत्नी दोनों सेवा में, गंभीर रूप से बीमार, आवश्यक सेवा, ड्राइवर, स्वीपर आदि की फीडिंग 100% त्रुटि रहित की जाए। गड़बड़ी होने पर फीडिंगकर्ता की जवाबदेही तय की जाए।
आयकर आकलन प्रपत्र 24 Q की फीडिंग में अध्यापक द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण (पार्ट बी) की फीडिंग त्रुटि रहित की जाए।
बी० आर० सी० बड़ोखर खुर्द में कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाय ,कई अध्यापकों द्वारा अवगत कराया गया तथा दिनांक 20.01.2024 को जब संगठन के पदाधिकारी बी० आर० सी० गए तो आपको फोन द्वारा अवगत भी कराया गया था तब वहाँ सभी कमरों में ताले बंद थे केवल दो चपरासी बैठे हुए थे ,बताया गया कि कोई नहीं आया जब आते हैं तो 11:30 बजे और 3:00 बजे चले जातें हैं | विद्यालय समय के बाद अध्यापक अपनी समस्या लेकर किससे मिलेगा ? संगठन बी० आर० सी० में पारदर्शिता व कर्मचारियों को समय तक उपस्थित रहने के लिए आपसे ठोस कदम उठाने की अपेक्षा रखता है |
ज्ञापन देने में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा के कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप सिंह,बड़ोखर ब्लॉक के अध्यक्ष जसवंत सिंह परिहार, महामंत्री अरुण साहू, कोषाध्यक्ष राघव कुमार मिश्रा, संयुक्त मंत्री शशि गुप्ता आदि शिक्षक उपस्थित रहे ।

जसवंत सिंह परिहार
ब्लॉक अध्यक्ष बड़ोखर खुर्द
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बाँदा

अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज

समस्त सम्मानित भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘‍♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘‍♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *