मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य दिव्य एवं नव्य राममंदिर मे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मां सावित्री सिंह संस्कार शाला बडोखर खुर्द बाँँदा मे ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू की उपस्थिति मे बुजुर्गों को कंबल वितरण कर सम्मानित किया गया
1 min readमर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य, दिव्य एवं नव्य राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर माॅं सावित्री सिंह संस्कारशाला बड़ोखर खुर्द बाॅंदा में ब्लॉक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू की उपस्थिति में बुजुर्गों को कम्बल वितरण कर सम्मानित किया गया
बड़ोखर खुर्द, बाॅंदा, 22 जनवरी
सम्पूर्ण सृष्टि के जगतपालक मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र जी के भव्य, दिव्य एवं नव्य राममंदिर में लगभग 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद रामलला के मनोहारी विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा के सुअवसर पर जबकि सम्पूर्ण विश्व एवं भारत राममय था,
उसी समय आदर्श ग्राम बड़ोखर खुर्द बाॅंदा में भगवान श्री राम के आदर्शों से अभिप्रेरित माँ की गोद माँ सावित्री सिंह संस्कार शाला के द्वारा गाँव के बुजुर्गों को कंबल वितरण कर उनका मुॅंह मीठा कराया गया। इस अवसर पर संस्कारशाला के संस्थापक पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी सबल सिंह जी ने संस्कारों को हमारे समाज की बुनियाद बताते हुये सभी से श्री राम के आदर्शों पर चलने की अपील की। बुजुर्गों के सम्मान के अवसर पर ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी विश्वकर्मा तथा ब्लॉक प्रमुख बड़ोखर खुर्द स्वर्ण सिंह सोनू की उपस्थिति रही। इस अवसर पर पूर्व सब इंस्पेक्टर अजय सिंह, इन्द्र पाल सिंह, उदयपाल सिंह, महेश प्रसाद गर्ग, अभिनव सिंह, आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी, मईयादीन पाल तथा संस्कारशाला के संयोजक डा० इन्द्र वीर सिंह ने भी बुजुर्गों का भावपूर्ण तरीके से सम्मान कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703