*मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी के प्रतिष्ठा दिवस पर रखा उपवास प्राथमिक विद्यालय अमवामाफी क्षेत्र औराई जनपद भदोही उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ भदोही मीडिया प्रभारी/ब्लाक अध्यक्ष औराई ने*
1 min readऔराई/भदोही
प्रतीक्षा खत्म हुई , अयोध्या में भगवान राम आ रहे हैं ,आज श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है ,आखिर वह खुशी का दिन आ ही गया जिसका हम लोग 500 साल पहले से प्रतीक्षा कर रहे थे। सरयू नदी के पवित्र तटों के बीच स्थित है अयोध्या ,अयोध्या नगर यानी कि हजार किस्से कहानियों का शहर, राजा दशरथ, राम लक्ष्मण, माता सीता, हनुमान और डरावने राक्षस ,अयोध्या का जिक्र होते ही मन के चलचित्र पर रामायण काल के पात्र सजीव हो उठते हैं, यूं तो अयोध्या का मतलब तलाशें तो अर्थ निकलता है जिसे शत्रु न जीत सके लेकिन इतिहास हमें बताता है कि इस नगर को लेकर कई बार लड़ाइयां हुई , साजिशें हुईं।
5 नवंबर 2019 का वह समय आया हमारे लोकतंत्र में इतनी शक्ति जमा कर ली थी कि वह इतिहास लिखने को तैयार था। अयोध्या का फाइनल फैसला आया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि संपूर्ण 2.77 एकड़ विवादित जमीन पर हक हिंदुओं का है, अदालत ने मुस्लिम पक्ष को मस्जिद निर्माण के लिए एक दूसरी अहम जगह पर 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया।
5 अगस्त 2020 को वो पल आया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की पाबंदियों के बीच राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और आज 22 जनवरी को भव्य मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है वास्तव में आज का यह दिन हम सभी के लिए बहुत ही ऐतिहासिक दिन है जिसे आज हम अपने निवास – स्थान पर अपने परिवार के साथ रामलला के आगमन पर खुशी से दिया जला करके उनका स्वागत करते हैं।
जनपद —– भदोही मीडिया प्रभारी
अनीता पाल
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703