अन्तर्जनपदीय जय मां काली कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता,12रन से जीत हासिल
1 min readअन्तर्जनपदीय जय मां काली कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता
दोमुंहा तथा पूरे तिलक के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला,
12रन से दोमुंहा ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता,
कुड़वार सुल्तानपुर- अन्तर्जनपदीय जय मां काली कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में दोमुंहा की टीम बारह रन से विजय हासिल कर प्रथम पुरस्कार हासिल किया।
कुड़वार क्षेत्र के पूरे दयाराम तिवारी गांव के क्रिकेट ग्राउंड पर प्रमोद कुमार तिवारी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता बीते 25दिसंबर से चल रही है।क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को बृजभूषण तिवारी की टीम दोमुंहा और पूरे तिलक तिवारी का पुरवा टीम के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए दोमुंहा टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 156रन निर्धारित 12ओवरों में बनाया।जिसके जबाब में खेलने उतरी पूरे तिलक की टीम निर्धारित 12ओवर में छः विकेट खोकर 145रन ही बना सकी। मुख्य अतिथि समाजसेवी दयाराम अग्रहरि ने विजेता टीम को 31000 कि प्रथम पुरस्कार व कप देते हुए कहा कि गांव में बहुत प्रतिभाएं छिपी है।इनको सहारे की जरूरत है।हम युवाओं के उत्थान के लिए हमेशा काम करता रहूंगा।पूरे तिलक टीम को द्वितीय पुरस्कार 25000नकद व कप दिया गया।दोमुंहा के रंजीत को बेस्ट खिलाड़ी व सचिन को बेस्ट बालर का खिताब दिया गया। उक्त अवसर पर समाजसेविका मनीषा पांडेय,आशीष अग्रहरि,नागर,एस आई रामविलास यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
मनोज कुमार पांडेय ब्यूरो