लोकतंत्र की रक्षा के लिए संगठित हों – अरविंद सेन यादव
1 min readलोकतंत्र की रक्षा के लिए संगठित हों – अरविंद सेन
खिचड़ी भोज में शामिल होकर लोकसभा चुनाव लड़ने का संकेत दिया
मिल्कीपुर-अयोध्या।
जिले के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय मित्रसेन यादव के ज्येस्ट पुत्र पूर्व डीआईजी अरविंद सेन यादव ने मिल्कीपुर तहसील के खिहारन गांव में आयोजित खिचड़ी भोज को संबोधित करते हुए कहा कि आज के मौजूदा हालात में सभी लोगों को धर्म, जाति और मजहब से दूर रहकर एकजुट होने की जरूरत है।उन्होंने मौजूदा भाजपा सरकार की विभाजनकारी नीतियों का विरोध करते हुए सभी लोगों को लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट होने की अपील किया। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में सभी के सुख-दुख में शामिल रहने और जरूरत पड़ने पर खड़ा रहने वाले को चुनने की जरूरत बताई। पूर्व डीआईजी अरविंद सेन यादव के इस बयान की चर्चा राजनैतिक गलियारों में भी हो रही है।लोग उनके सक्रिय राजनीति में उतरकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में कयास लगा रहे हैं।खिचड़ी भोज के आयोजक महादेव यादव ने आए हुए सभी आगंतुकों का माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। खिचड़ी भोज के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार कुंवर बहादुर सिंह बिसेन ने किया।कार्यक्रम में पूर्व प्रधान राजकुमार यादव,राम प्रताप यादव,मुलायम सिंह यादव, अमर यादव,प्रियांक यादव,तेज प्रताप,भोला यादव,राम धोख यादव,ब्रह्मानंद,सुरेश यादव, धर्मराज यादव,करीम खान, शकील खान,मो रईस,डॉ जेपी यादव,अमित कुमार,अरुण यादव,अमरनाथ यादव,गया प्रसाद समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इसके अलावा देर शाम खिचड़ी भोज कार्यक्रम में पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव भी उपस्थिति हुए।पूर्व मंत्री के साथ कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर यादव,पप्पू यादव समेत कई अन्य सपा नेता मौजूद रहे।
राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो