November 22, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

माँ सावित्री सिंह की तृतीय पुण्यतिथि ईश्वरीय संदेश संस्कार परिवर्तन से संसार परिवर्तन एवं काव्य श्रद्धान्जलि के साथ बाँदा मे मनाई गई

1 min read
Spread the love

माँ सावित्री सिंह की तृतीय पुण्य तिथि ईश्वरीय संदेश संस्कार परिवर्तन से संसार परिवर्तन एवं काव्य श्रद्धांजलि के साथ बाॅंदा में मनाई गयी

बाॅंदा, 14 जनवरी
समाजसेवी माँ सावित्री सिंह की तृतीय पुण्यतिथि पर माँ की गोद मानव कल्याण संस्कारशाला संगठन बड़ोखर खुर्द बाॅंदा के तत्वावधान में संस्कारी समाज के सृजन के लिए आज राजयोग प्रशिक्षण केंद्र सिंहवाहिनी मंदिर कटरा बाॅंदा में ईश्वरीय संदेश के माध्यम से संस्कार परिवर्तन से संसार परिवर्तन का आध्यात्मिक ज्ञान राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी बहनों ने प्रदान किया। इस क्रम में ब्रम्हा कुमारी राखी बहन ने दिव्य स्वागत गीत प्रस्तुत किया। पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं माँ की गोद मानव कल्याण संस्कारशाला के संस्थापक सबल सिंह जी ने संस्कारों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। डा० देवी सिंह ने एक मधुर गीत के माध्यम से रिश्तों को परिभाषित करते हुये माँ सावित्री सिंह के नैसर्गिक सदगुणों पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात ब्रम्हा कुमारी शालिनी बहन ने संस्कार परिवर्तन से संसार परिवर्तन पर प्रकाश डालते हुये सभी से संस्कारित आचरणों की अपेक्षा की। ब्रम्हाकुमारी रमा बहन ने संस्कारों के जीवन पर प्रभाव की विवेचना करते हुये राम जैसे आचरण की अपेक्षा की। ब्रम्हाकुमारी गीता बहन ने सोलह संस्कारों के महत्व को रेखांकित करते हुये आत्मा तथा परमात्मा के संबध को रेखांकित किया। इस क्रम में राजयोगी ई० ओमप्रकाश मसुरहा जी ने मै कौन हूँ? मैं कहाँ से आया हूँ? मेरा घर कौन है? मेरे पिता कौन हैं? आदि गूढ़ प्रश्नों का विश्लेषण करते हुये सभी की जिज्ञासाओं का समाधान किया। इसके पश्चात ब्रम्हाकुमारी राखी ने गीत प्रस्तुत किया तथा अरुणा सिंह , नीलम सिंह एवं शशि सिंह ने ब्रम्हाकुमारी बहनों का अंगवस्त्र अर्पित किया। नरेंद्र सिंह परिहार तथा राम सिंह कछवाह ने ई० ओमप्रकाश मसुरहा को अंगवस्त्र अर्पित किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रोताओं ने ऊॅं ध्वनि के साथ माँ सावित्री सिंह को अपनी ध्वनांजलि तथा चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन डा० इन्द्र वीर सिंह ने किया।
इसी क्रम में राम दरबार मंदिर में नगर के प्रमुख्य कवियों द्वारा अपनी भक्त रस से ओतप्रोत कविताओं की प्रस्तुति की जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा। कवियों में डा० शिव प्रकाश सिंह, आर सी योगा, डा० भानु प्रताप सिंह, रामप्रताप शुक्ल, राम केवल द्विवेदी, आनंद कुमार आदि के काव्य पाठ को श्रोताओं ने खूब सराहा। दीनदयाल सोनी ने काव्य गोष्ठी का कुशल संचालन किया।

उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा

अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज

समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘‍♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘‍♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *