November 22, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

अवैध बेकरी की जांच करने पहुंचे फूड इंस्पेक्टर रुदौली पर जांच फूड विभाग पर उठ रहा बड़ा सवाल

1 min read
Spread the love

खबर का दिखा असर, अवैध बेकरी की जांच को पहुंची फूड इंस्पेक्टर रुदौली की टीम पत्रकार के सामने नहीं हुई जांच फूड विभाग पर उठ रहा बड़ा सवाल।

रुदौली/अयोध्या

मामला पूर्ण रूप से दबाने का हो रहा प्रयास,दो बोरी मैदा पाए जाने का फूड टीम ने किया बयान अयोध्या जनपद के रुदौली तहसील के बाबा बाजार थाना क्षेत्र के कसारी गांव में मजरे बलऊ का पुरवा में अवैध रूप से बेकरी संचालन कार्य चर्चा का विषय बना हुआ है इसी संबंध में गत दिनों इंडिया न्यूज़ दर्पण में अवैध बेकरी के संचालन के संबंध में फूड इंस्पेक्टर रुदौली से वार्ता के बाद समाचार प्रकाशित किया गया था फूड इंस्पेक्टर ने कार्यवाई का आश्वासन दिया था और आज दिनांक- 8/1/2024 को मौके पर फूड इंस्पेक्टर की टीम पहुंची जहां दो बोरी मैदा बरामद पाया गया बाकी के उपकरण पहले ही बेकरी संचालक द्वारा गायब कर दिए गए थे और फूड टीम को बताया गया कि बेकरी का काम दो साल से बंद है,अब यदि बेकरी का काम दो साल बंद है तो मैदा क्यों रखा हुआ था दूसरी बात बेकरी मालिक के घर के सामने करीब दो-तीन सौ कुंतल लकड़ियों का ढेर क्यों लगा अन्य बारदाने व मशीन आदि क्यों है और बेकरी संचालन दो साल से बंद है तो गत दिसंबर में जनपद के वरिष्ठ पत्रकार डॉ अंशुमान सिंह के विरुद्ध बेकरी मालिक ने बेकरी चलाने के बदले में प्रतिमाह दस हजार रुपए रंगदारी मांगने की शिकायत पुलिस से क्यों किया था एक चिकित्सक व पत्रकार को बेमतलब बदनाम क्यों किया गया ग्राम कसारी मजरे बलऊ का पुरवा में भीमसेन पुत्र सुदामा प्रसाद द्वारा चोरी छिपे अवैध रूप से बेकरी संचालन किया जाता है और डिस्कवर बाइक संख्या यूपी42 एस7996 से गांव, गांव की दुकानों पर जाकर माल सप्लाई किया जाता है और जब एक पत्रकार दो नवंबर को ट्विटर पर पोस्ट करके सच्चाई उजागर करता है तो उसके विरुद्ध रंगदारी मांगने की शिकायत पुलिस में की जाती है और जब इस संबंध में फूड इंस्पेक्टर से वार्ता होती है तो टीम मौके पर पहुंचती है तो उसे गुमराह करके बताया जाता है कि बेकरी का काम दो साल से बंद है यदि दो साल से बेकरी संचालन बंद है तो 25/12/2023 को पत्रकार अंशुमान सिंह के पास चौकी प्रभारी सैदपुर देवेंद्र राय का फोन क्यों आता है कि आप भीमसेन मिश्र से दस हजार रुपए रंगदारी मांगते हैं आपके विरुद्ध शिकायत है कल सुबह नौ बजे चौकी पर आइए बेकरी मालिक भीमसेन मिश्र पुत्र सुदामा प्रसाद द्वारा अजीब खेल खेलकर शासन प्रशासन को गुमराह किया जा रहा है और पत्रकार वार्ता को एक हिसाब से तो फूड इंस्पेक्टर रुदौली द्वारा नकारा जा रहा है मतलब बेकरी मालिक के झांसे में फूड इंस्पेक्टर भी आ गए जबकि बरामद दो बोरी मैदा व मौके पर मौजूद लकड़ियों का ढेर कुछ और ही बयां कर रहा है ऐसा प्रतीत होता है कि फूड विभाग भी मामले को दबाना चाहता है क्योंकि कथित सूचना के अनुसार बेकरी मालिक को दो-तीन दिनों में मुलाकात के लिए बुलाया गया है और मुलाकात का मकसद दो ही हो सकता है एक या तो लाइसेंस आदि दिखाए या फिर किसी तरीके से मामले को रफा-दफा किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *