*राष्ट्रीय खिलाड़ी स्व.संदीप साहू स्मृति राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता हमीरपुर मे जुरौली कानपुर की टीम ने रोमांचक फाईनल मुकाबले में परक्षा हमीरपुर को पराजित कर चमचमाती ट्राफी पर किया कब्जा*
1 min readराष्ट्रीय खिलाड़ी स्व० संदीप साहू स्मृति राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता हमीरपुर में जुरौली कानपुर की टीम ने रोमांचक फाईनल मुकाबले में परक्षा हमीरपुर को पराजित कर चमचमाती ट्राफी पर किया कब्जा
हमीरपुर-7 -जनवरी
स्व० संदीप साहू स्मृति राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता के आज दूसरे दिन बेहद रोमांचक मुकाबले हुये। आज के प्रथम सेमीफाइनल में जुरौली कानपुर ने प्रतापपुरा जालौन को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 25-23, 21-25 तथा 25-22 से पराजित कर फाईनल का टिकट हासिल किया। आज के द्वितीय सेमीफाइनल में परक्षा हमीरपुर ने रक्षा विहार कानपुर को 25-18, 25-21 से पराजित कर फाईनल में प्रवेश किया।
फाईनल मैच में मुख्य अतिथि चेयरमैन नगरपालिका कुलदीप निषाद तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी सबल सिंह जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा स्मृति शेष पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप साहू के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया। फाईनल मुकाबला जुरौली कानपुर तथा परक्षा के मध्य बेहद रोमांचक रहा जिसमें परक्षा हमीरपुर की ओर से अरबाज तथा पुन्नू तथा जुरौली कानपुर की ओर से मंगल एवं मयंक के खेल को दर्शकों ने बहुत सराहा। अंत में जुरौली कानपुर के खिलाड़ियों ने अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुये 25- 22 तथा 25-20 से मुकाबला अपने नाम करते हुये खिताबी जीत हासिल की। जुरौली कानपुर के दमदार स्मैशर मंगल को पूरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द टूनामेंट
घोषित करते हुये रैंजर साईकिल प्रदान की गयी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि कुलदीप निषाद तथा विशिष्ट अतिथि सबल सिंह जी ने विजेता तथा उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर आयोजन समिति के सचिव वीरेंद्र द्विवेदी, संदीप सिंह, दिलीप सचान, शिवाकांत त्रिपाठी, अनवर मिर्जा तथा लखनलाल जोशी एवं चेयरमैन नगरपालिका हमीरपुर कुलदीप निषाद इत्यादि ने मिलकर पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी सबल सिंह जी के खेल के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान को हमीरपुर के खेल इतिहास में अतुलनीय बताते हुये सामुहिक रुप से सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी सहयोगियों को सम्मानित करने के साथ साथ जिला ओलंपिक ऐसोसिएशन बाॅंदा के सचिव तथा चित्रकूटधाम मंडल खेल प्रोत्साहन समिति के सदस्य डा० इन्द्रवीर सिंह तथा वरिष्ठ वालीबॉल खिलाड़ी महेश गर्ग तथा राहुल शुक्ला को भी सम्मानित किया गया। अंत में राष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप सिंह ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।
अवध स्पीड न्यूज ऐजेंसी
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703