September 8, 2024

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,गौवंश की तस्करी करने वालों को किया गिरफ्तार

1 min read
Spread the love

परसपुर पुलिस की कामयाबी,गौवंशो की तस्करी करने वालों को किया गिरफ्तार

 करनैलगंज/गोण्डा

अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  परसपुर पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0स0- 05/2024 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशुक्रूरता अधि0 से सम्बन्धित गोवंशों की तस्करी करने वाला वांछित अभियुक्त केश्या पुत्र हजारी निवासी रानीपुरा माता जी का झोपड़ा थाना डवलाना जिला बूंदी, राजस्थान को चरसड़ी – देवीगंज मार्ग थाना परसपुर से गिरफ्तार किया गया। कल 05 जनवरी 2024 को थाना परसपुर के उ0नि0 बृजेश गुप्ता मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु रात्रि क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बहुवन मदार माझा में भठियारन पुरवा के पास बंधा के बगल में कुक्ष लोग गोवंशों को पकड़ कर कन्टेनर में लाद रहे है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा बताये गए स्थान पर घेराबन्दी किया गया था तो 04 अदद गोवंश, 03 अदद वाहन 01. UP23T9471 कन्टेनर, 02. RJ08SV1397 मोटरसाइकिल, 03. RJ08AS9459 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। अंधेरे का लाभ उठाकर अभियुक्त फरार हो गये थे। बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । आज दिनांक 06.05.2024 को मु0अ0स0- 005/2024 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशुक्रूरता अधि0 से सम्बन्धित गोवंश की तस्करी करने वाला वांछित अभियुक्त केश्या पुत्र हजारी निवासी रानीपुरा माता जी का झोपड़ा थाना डवलाना जिला बूंदी राजस्थान को थाना परसपुर के चरसड़ी – देवीगंज मार्ग से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। 
गिरफ्तार अभियुक्त

  1. केश्या पुत्र हजारी निवासी रानीपुरा माता जी का झोपड़ा थाना डवलाना जिला बूंदी राजस्थान ।

पंजीकृत अभियोग

  1. मु0अ0सं0-07/2024, धारा 379, 411 भादवि व 26 भारतीय वन अधि0 थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।

बरामदगी

  1. 04 अदद गोवंश, 
  2. 03 अदद वाहन 
  3. UP23T9471 कन्टेनर,
  4. RJ08SV1397 मोटरसाइकिल, 
  5. RJ08AS9459 मोटरसाइकिल

गिरफ्तार कर्ता टीम

  1. उ0नि0 सोमप्रताप सिंह 
  2. का0 अभिषेक यादव

गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *