जम्मू कश्मीर के पुंछ के रहने वाले तीन कश्मीरी व्यक्तियों के साथ एक युवती को पुलिस ने हिरासत में लिया
1 min readसुल्तानपुर

सुल्तानपुर में जम्मू कश्मीर के पुंछ के रहने वाले तीन कश्मीरी व्यक्तियों के साथ एक युवती को पुलिस ने हिरासत में लिया।
मीडिया से मामले को दबाने की कोशिश करती रही नगर कोतवाली पुलिस।
नगर कोतवाल श्रीराम पाण्डेय के मुताबिक युवती नही,4 कश्मीरी व्यक्तियों को लिया गया है हिरासत में।चारों कश्मीरी पुंछ के रहने वाले।
युवती को हिरासत में लिए जाने की बात को बताया अफवाह।
जबकि कोतवाली पुलिस के साथ महिला पुलिस द्वारा लाल जैकेट पहने हुई युवती को लिया गया था हिरासत में।
मामला संदिग्ध।
खैराबाद स्थित सपा के एक नेता के होटल में बीती देर शाम पुलिस ने मारा था छापा।
अयोध्या में पीएम मोदी के दौरे से ठीक पहले सुल्तानपुर शहर से पकड़े गए तीन कश्मीरियों से खुली सुरक्षा की पोल।
बिना वेरिफिकेशन के शहर में कैसे रुके थे कश्मीरी
कोतवाली नगर का मामला।