पुलिस ने 15 अंतरज्यीय चोर गिरोह को किया गिरफ्तार मय सामान बरामद
1 min readमहोबा जनपद के


पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में शीत ऋतु के दौरान शातिर चोरों के सक्रिय होने व उनके द्वारा एवं उनके गिरोह द्वारा शीतऋतु में पड़ने वाले घने कोहरे व ठण्ड का लाभ लेकर चोरी/नकबजनी की घटना को रोके जाने के दृष्टिगत जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने मुखबिर तंत्र को विकसित करते हुए थानाक्षेत्र में रात्रि में प्रभावी गस्त किये जाने के निर्देश दिए गए थे।
प्राप्त निर्देशों के क्रम मे थाना कोतवाली नगर महोबा व थाना अजनर की संय़ुक्त पुलिस टीम को रात्रि गश्त के दौरान भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे परियोजना में लगने वाले कीमती पाइप चोरी करने वाले शातिर गिरोह के थाना अजनर क्षेत्र में सक्रिय होने व कीमती पाइप को ट्रक में लादकर थाना श्रीनगर क्षेत्र से महोबा की तरफ आऩे की सूचना पाप्त हुई।
प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर व थाना अजनर की संयुक्त पुलिस टीम ने पुलिस लाइन तिराहे का पास छतरपुर रोड पर बने रेलवे ओवर ब्रिज के पास वाहनों की चेकिंग आरम्भ कर दी तभी एक चार पहिया स्विफ्ट डिजायर कार तेजी से आगे आई जिसे रोका गया । रोकी गई स्विफ्ट डिजायर कार के पीछे एक डी.सी.एम. ट्रक व उसके पीछे एक अर्टिगा कार सफेद रंग की आ गई जिन्हे समस्त पुलिस फोर्स की मदद से रुकवाकर तीनों वाहनों को रोड के किनारे खड़ा कर वाहनों की सघन चेकिंग की गई तो डी.सी.एम. ट्रक नं. UP72T3348 में 09 अदद लोहे के पाईप (कीमत 01 लाख 80 हजार रु.) जिन पर अग्रेजी में RASHMI – AQUA 200 MM अंकित है बारमद करते हुए कुल 15 नफर अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया। वाहनों (सभी की अऩुमानित कीमत करीब 33 लाख रु.) के प्रपत्र मौजूद न होने पर सभी वाहनों को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।
पूछताछ का विवरणः-
बताया कि हम लोग लोहे के पाइपो की चोरी करते हैं, इस समय साथ में पूरी टीम है, हम लोग कार से घूम घूम कर रैकी करते हैं जिस साइड पर लोहे के पाईप पड़े हुये हैं वहां पूरी टीम मिलकर माल (लोहे के पाइप) को डीसीएम ट्रक में मौका पाकर रात्रि मे सूनसान इलाके से लोड कर देते हैं और सारा माल ले जाकर पाईपों के साइज के अनुसार पांच-पाच हजार रु. प्रति पाईप के हिसाब से राहुल यादव पुत्र उदयराज यादव निवासी मधुपुरा थाना मुगराबादशाहपुर जिला जौनपुर को बेच देते हैं । इन चोरी किये हुये पाइपों को बेचने से जो रुपया मिलता है वो हम सभी लोग आपस मे बराबर बराबर हिस्से के मुताबिक बांट लेते हैं हम लोग पहले भी कई जगह से पाइपों की चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं।
बरामदगी का विवरणः-
- 09 अदद लोहे के पाईप जिन पर अग्रेजी में RASHMI – AQUA 200 MM अंकित है
- एक अदद स्विफ्ट डिजायर कार नं. UP78FH7655
- एक अदद डी.सी.एम. ट्रक नं. UP72T3348
- एक अदद अर्टिगा कार नं. UP 14 AT 0745
- 15 अदद मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कम्पनी के
- 13980 रुपये नगद। गिरफ्तार करने वाली संयुक्त पुलिस टीम का विवरणः-
थाना कोतवाली नगर महोबा पुलिस टीम का विवरणः-
- SHO दुर्गविजय सिंह (थाना कोतवाली नगर महोबा)
- उ0नि0 अनुरुद्ध प्रताप सिंह 3. उ0नि0 सत्यवेन्द्र सिंह भदौरिया
- कां0 राम कुमार तिवारी 5. कां0 करमवीर सिंह 6.कां0 कुबेर सिंह 7. चालक हे0का0 शिवराम सिंह
थाना अजनर पुलिस टीम का विवरण- - SO प्रवीण कुमार सिंह (थाना अजनर)
- उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह 3.कां0 अरुण कुमार 4. कां0 सूर्यांस बुन्देला 5.चालक हे0का0 विनोद कुमार
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1.उस्मान पुत्र मुन्ना खान उम्र 23 वर्ष निवासी जटपुर वेलथरा थाना वेहटा मुसावर जनपद उन्नाव उ.प्र. हाल पता गली नं. 10 गोपालपुर थाना तीमारपुर उत्तर पश्चिम दिल्ली 2.प्रवीण पुत्र सर्वेश मिश्रा उम्र 31 वर्ष निवासी रसूलपुर थाना कासिमपुर जिला हरदोई 3.घनश्याम तिवारी पुत्र नन्द किशोर तिवारी उम्र 36 वर्ष निवासी नं. प्लाट 203 थाना कल्याणपुर जनपद कानपुर नगर 4.दीपू सिंह पुत्र मलखान सिंह पवांर उम्र 28 वर्ष निवासी वहलोलपुर थाना कासिमपुर जिला हरदोई 5.प्रियेस कुमार पुत्र विजय यादव उम्र करीब 21 वर्ष निवासी सकरौर थाना वेल्दौर जनपद खगड़िया बिहार 6.नितेश कुमार पुत्र चन्द्र किशोर यादव उम्र 20 वर्ष निवासी सकरोर थाना वेल्दौर जिला खगड़िया बिहार 7.विकाश कुमार पुत्र दुलार चन्द्र गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी ढाड़ी थाना वेल्दौर जिला खगड़िया बिहार 8.एमपी कुमार पुत्र दुर्वल राम उम्र 20 वर्ष निवासी चकरमनिया थाना वेल्दौर जनपद खगड़िया बिहार 9.सूरज कुमार पुत्र उमेश ऋषिदेव मांझी उम्र 20 वर्ष निवासी महुवा बाजार मलौधा थाना वसनाटी जिला सहरसा बिहार 10.अमोद यादव पुत्र चरित्तर यादव उम्र 20 वर्ष निवासी सकरौर थाना वेल्दौर जनपद खगड़िया बिहार 11.नारद राम पुत्र महेश्वर राम उम्र 31 वर्ष निवासी हनुमान नगर थाना वेलेदौर जनपद खगड़िया बिहार 12.अनोज कुमार पुत्र नागौशाह उम्र 22 वर्ष निवासी कुम्हरैली थाना वेल्दौर जनपद खगड़िया बिहार 13.औरंगजेब पुत्र हसन उम्र 22 वर्ष निवासी माड़र थाना मुरकाही जिला खगड़िया बिहार 14.मुकीम पुत्र मो. रईस उम्र 32 वर्ष निवासी खोड़ा कालोनी गाजियाबाद15.अबू बकर पुत्र सिराजुद्दीन उम्र 23 वर्ष
- राहुल यादव पुत्र उदयराज यादव निवासी मधुपुरा थाना मुगराबादशाहपुर जिला जौनपुर (वांछित)
आपराधिक इतिहासः-
आपराधिक इतिहास प्रवीन पुत्र सर्वेश निवासी लमकन हरपालपुर हरदोई
1.मु0अ0सं0 209/2019 धार 323/324/506 भा0द0वि0 थाना सुरसा हरदोई
आपराधिक इतिहास – दीपू सिंह पुत्र मलखान सिंह निवासी ग्राम बहलोलपुर कासिमपुर हरदोई
1 मु0अ0सं0 143/2020 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना औरास जिला उन्नाव
- मु0अ0सं0 174/2020 धारा 401 भा0द0वि0 थाना औरास जिला उन्नाव
- मु0अ0सं0 253/2019 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप( निवारण) अधिनियम थाना सादत गंज जनपद लखनऊ पश्चमी (कमिश्रनरेट लखनऊ)
- मु0अ0सं0 335/2018 धारा 34/392/411 भादवि0 थाना सादत गंज जनपद लखनऊ पश्चमी (कमिश्रनरेट लखनऊ)
5.. मु0अ0सं0 255/2022 धारा 380/411/457 भा0द0वि0 थाना कासिमपुर जिला हरदोई - मु0अ0सं0 314/2020 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना कासिमपुर जिला हरदोई
7.मु0अ0सं0 315/2022 धारा 380/411/457 भा0द0वि0 थाना कासिमपुर जिला हरदोई - मु0अ0सं0 448/2019 धारा 13 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक द्यूत अधिनियम 1867 थाना कासिमपुर जिला हरदोई
आपराधिक इतिहास – उस्मान पुत्र मुन्नाखान निवासी जटपुर बेलथरा थाना बेहटा मुसाबर जनपद उन्नाव
मु0अ0स0 277/2022 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा
आपराधिक इतिहास- राहुल यादव पुत्र उदयराज यादव निवासी मधुपुरा थाना मुगराबादशाहपुर जिला जौनपुर (वांछित)
मु0अ0स0 277/2022 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा