शहर से अपनी घायल बेटी को देखने आ रहे पिता की गाजियाबाद में ट्रेन दुर्घटना में हुई मौत क्षेत्र में छाया मातम
1 min readदिल्ली से घायल बेटी को देखने आ रहे पिता की ट्रेन दुर्घटना में गाजियाबाद हुई दर्दनाक मौत
तारुन अयोध्या।
तारुन थाना क्षेत्र में सिरफिरे युवक के ज्वलनशील पदार्थ डालने की शिकार हुई छात्रा के परिवार पर टूटा दुःखो का पहाड़। बेटी को देखने आते पिता की गाजियाबाद में ट्रेन दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।
पड़ोसी गांव निवासी शिक्षक नेता प्रेम कुमार वर्मा ने बताया कि घायल छात्रा के पिता बह राम कोरी परिवार के भरण पोषण के लिए दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। बुधवार को बेटी के साथ हुई घटना की जानकारी मिलने पर वह घायल पुत्री को देखने लिये ट्रेन से घर आ रहा था। बताया गया कि जब वह गाजियाबाद शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र में ट्रेन से पहुँचा था। इस दौरान वह ट्रेन हादसे का शिकार हो गया।जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। रेलवे पुलिस की सूचना पर पहुँची विजयनगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में के लिया।और उसकी पहचान करने के में लग गई।पुलिस को मृतक के जेब से आधारकार्ड व मोबाइ नम्बर मिला। मोबाईल नम्बर से सम्पर्क जब पुलिस ने किया तो लुधियाना शहर में रह रहे भाई शिवराम का निकला। जिससे मृतक की पहचान अयोध्या जिले के तारुन थाना क्षेत्र की ग्राम सभा नरायनपुर निवासी बहराम कोरी के रूप में हो सकी। इस घटना से परिवार सहित ग्रामवासियों में मातम का माहौल है। इसकी पुष्टि करते हुये तारुन थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश राय ने बताया कि गाजियाबादबाद में ट्रेन से गिरकर छात्रा के पिता की दर्दनाक मौत हो गई है।