*पांच दिवसीय एफ. एल.एन.प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ- नींव मजबूत करना एफ.एल. एन.का उद्देश्य*
1 min read पाँच दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
नींव मजबूत करना एफएलएन का उद्देश्य- एबीएसए
फोटो- एफएलएन प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण स्थान
शिवरामपुर/चित्रकूट-28-दिसम्बर
शिवरामपुर चित्रकूट केंद्र पर शिक्षकों के बेहतर पठन-पाठन के उद्देश्य से बच्चों के लिए नई शिक्षा नीति के तहत फाउंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमरेसी 10 से 11 वर्ष के बच्चों के लिए कक्षा 1 व 5 बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान पर आधारित शिक्षण कार्य योजना पर (एफएलन) पर आधारित शिक्षक प्रशिक्षण शुरू हुआ है। पाँच दिवसीय इस एकेडमिक रिसोर्स पर्सन प्रशिक्षण डायट शिवरामपुर चित्रकूट में कक्षा 1 व 5 तक ब्लॉक स्तर मास्टर ट्रेनर ने भाग लिया।
इसमें बच्चों को सरल तरीके से भाषा व गणित का ज्ञान कराने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण की शुरुआत बीएसए श्री लव प्रकाश यादव व एसआरजी गीत श्रीवास्तव अभिषेक सिंह एवं हरिश्चंद्र कुशवाहा जी और जिला समन्वयक संदीप सिंह ए आर पी श्रीमती पूनम द्विवेदी एवं शिवेंद्र कुशवाहा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण कर की। इस दौरान डाइट मेंटर ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा की मजबूती के लिए एफएलएन प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण लेने वाले सभी शिक्षक प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान का उपयोग शाला में कर शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाएं। इस दौरान एसआरजी हरिश्चंद्र कुशवाहा ने प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभव के आधार पर विद्यालय में कार्ययोजना बनाने का भी सुझाव दिया। प्रशिक्षण सत्र में संदर्भदाता के संदीप सिंह व हवलदार ने शिक्षकों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को भाषा एवं गणित में दक्ष बनाने की विधियां बतायीं। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस सर्वप्रथम प्रार्थना उसके बाद रजिस्ट्रेशन एवं परिचय, । इसके बाद कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य पर चर्चा की गई, इसके बाद बच्चों के पढ़ने के स्तर को समझना और उनका समूह बनाना बेसिक और एडवांस, मनोरंजन गतिविधियां कराईं गयी। इसके साथ ही बेसिक और एडवांस स्तर के फ्रेम वर्क पर चर्चा की गई, इस दौरान छोटे-छोटे समूह में विषय वस्तु पर विस्तृत चर्चा की गई। बाद में सभी ग्रुप द्वारा प्रेजेंटेशन भी दिया गया।
FLN 2022-23शिक्षण पर प्राप्त अनुभव चितन
(2)रास्ट्रीय पाठ्यचर्या 2022ncf की रूप रेखा
(3)2023-24 की वार्षिक रणनीति को समझना (भाषा)
(4)भाषा की शिक्षण संदर्शिका की समझ पर विस्तार रूप से बातचीत की गई।
इस दौरान संदर्भदाता के रूप में प्रथम संस्था के सदस्य संदीप सिंह व हवलदार यादव जी एंव समस्त ए आर पी उपस्थित रहे।
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703