*ब्लॉक संसाधन केन्द्र बबेरू मे माननीय सांसद आर.के.पटेल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष बाँदा सुनील पटेल के कर कमलों से शिक्षकों को मिले टेबलेट- –विद्वान खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार पटेरिया के कार्यशैली की सभी जनप्रतिनिधियों ने किया तारीफ*
1 min readब्लॉक संसाधन केंद्र बबेरू में माननीय सांसद आर के पटेल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय सुनील पटेल के कर कमलो से शिक्षकों को मिले टैबलेट
बबेरू~ 27~ दिसंबर
ब्लॉक बबेरू जनपद बांदा में लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अंतर्गत परिषदीय प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों हेतु टेबलेट वितरण कार्यक्रम मुनीम सिंह भारतीय एजुकेशन सेंटर अतर्रा रोड बबेरू बांदा में मुख्य अतिथि माननीय सांसद आर के पटेल एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय सुनील पटेल की गरिमामयी उपस्थिति मे आयोजित हुआ! प्रतिभावान विद्वान खण्ड शिक्षा अधिकारी क्षेत्र बबेरू विनोद कुमार पटेरिया एवं एआरपी चंद्र प्रकाश गुप्ता, विनोद पांडे एवं कुलदीप पटेल की मौजूदगी में टेबलेट वितरण का कार्यक्रम संपादित हुआ इस दौरान कन्हैयालाल पटेल एवं जोगेंदर् सिंह चौहान, संजय सिंह, अनूप तिवारी,राम प्रकाश खरे, राकेश शिवहरे,राम नरेश सिंह,छविनाथपाल, अनिल वर्मा, रामचंद्र यादव,अरविंद द्विवेदी, सुरेश द्विवेदी के साथ साथ तकनीकी सहयोग हेतु मो. आदिल, सत्येंद्र,आशुतोष, पंकज यादव आदि उपस्थित रहे!
बीईओ विनोद कुमार पटेरिया ने कहा कि टैबलेट मिलने से बहुत से महत्व पूर्ण कार्यो का संपादन आसानी से हो सकेगा जैसे- यू डायस, डी बी टी, मानव संपदा, शिक्षक छात्र उपस्थिति, कायाकल्प सूचना व अन्य शिक्षक छात्र हितार्थ सूचनाओ को आन लाइन माध्यम से किया जा सकेगा!







खबर-आदर्श शिक्षक ऋतुराज खरे की कलम से
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703