राष्ट्रीय सहारा अखबार ने मनाया ब्यूरो कार्यालय स्थापना दिवस
1 min readराष्ट्रीय सहारा अखबार ने मनाया ब्यूरो कार्यालय स्थापना दिवस
कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के मेधावियों सहित समाजसेवियों का हुआ सम्मान
सुलतानपुर
जनपद में ब्यूरो कार्यालय के 22वे स्थापना दिवस के अवसर राष्ट्रीय सहारा द्वारा प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं सहित अन्य क्षेत्रों के प्रतिभाशाली लोगो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बुधवार को स्थानीय क्षत्रिय भवन सभागार में राष्ट्रीय सहारा अखबार द्वारा ब्यूरो कार्यालय के 22वे स्थापना दिवस पर प्रतिभा सम्मान एव अलंकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी पीटीएस बृजेश मिश्रा एव अखबार की अपकंट्री हेड बबिता द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर के किया गया।कमला विद्या मंदिर स्कूल के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी जिलाधिकारी /मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा जनपद के यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉप टेन बच्चो एव निशानेबाजी में गोल्ड मेडलिस्ट हर्षिता साहू एव हार्दिक साहू,वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडलिस्ट शिवांगी सिंह को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।जिला सूचना अधिकारी धीरेंद्र यादव द्वारा प्रतिभाशाली बच्चो का उत्साहवर्धन किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित सम्पादक मनमोहन, अपर जिलाधिकारी पंकज सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह,प्रबंधक जितेंद्र मिश्रा, प्रबंधक अजय सिंह,शैलेंद्र त्रिपाठी, राजेश पांडेय,मधु उर्फ काजल सदस्य सदस्य किन्नर कल्याण बोर्ड सहित अन्य अतिथियों द्वारा स्वाती उपाध्याय भजन गायिका,सौरभ कांत मिश्रा कटका क्लब,सर्वेशकान्त वर्मा लेखक,अब्दुल हक समाजसेवी,कांती सिंह राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेता,नसीरुद्दीन व उनके खिलाड़ी बच्चो,अमीना बानो सहित ताइक्वांडो के बच्चो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर भाजपा नेता बबिता तिवारी, रेनू तिवारी, राष्ट्रीय सहारा अखबार लखनऊ से विनय जायसवाल, मनोज ,हरिश्चन्द्र दूबे प्रबंधक,अजय सिंह,मनीषा पांडेय सहित अन्य समाजसेवी व पत्रकार मौजूद रहे।
मनोज कुमार पाण्डेय ब्यूरो