*आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी का अभियान- घर- घर तुलसी- हर घर तुलसी- के समर्थन में ,उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा की जिलाध्यक्ष सुधा सिंह राजपूत के निर्देशन में उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई महुआ की महामंत्री/प्राथमिक विद्यालय इटरा खुर्द की आदर्श प्रधानाध्यापिका श्रीमती माधवी गुप्ता ने श्रीमती जुलेखा को मिठाई खिलाकर तुलसी पौधा भेंट करते हुए संपूर्ण गांव को तुलसीमय बनाने के लिए अनुरोध किया।दो सप्ताह के अंदर इटरा खुर्द गांव के सभी धर्म, जाति, के घरों में तुलसी पौधा रोपित कराया जाएगा।कोई घर तुलसी विहीन नहीं रहेगा*
1 min readइटरा खुर्द-26-दिसम्बर
आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी का अभियान- घर- घर तुलसी- हर घर तुलसी- के समर्थन में ,उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा की जिलाध्यक्ष सुधा सिंह राजपूत के निर्देशन में उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई महुआ की महामंत्री/प्राथमिक विद्यालय इटरा खुर्द की प्रधानाध्यापिका श्रीमती माधवी गुप्ता ने श्रीमती जुलेखा को मिठाई खिलाकर तुलसी पौधा भेंटकरते हुए संपूर्ण गांव को तुलसीमय बनाने के लिए सहयोग हेतु अनुरोध किया।दो सप्ताह के अंदर इटरा खुर्द गांव के सभी धर्म, जाति, के घरों में तुलसी पौधा रोपित कराया जाएगा।कोई घर तुलसी विहीन नहीं रहेगा।घर घर तुलसी हर घर तुलसी कार्यक्रम स्कूल समय के बाद किया जाएगा इसलिए तुलसीमय गाँव घोषित करने में समयावधि घट बढ सकती हैं।
माधवीगुप्ता-महामंत्री-उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई महुआ
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल हैआक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र ( बेटा माँ भारती का)-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं- एक सदस्य -एक वृक्ष स्वतः लगाएं ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, एक दूसरे को पौंधा दान देकर धरा को हराभरा बनाएं।। घर-घर तुलसी .हर घर तुलसी।।सेहत का राज-मोटा अनाज।।योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।।
संपर्क सूत्र-9695638703