*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बाँदा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाँदा को ज्ञापन सौंप किया शिक्षकों के पदोन्नति की माँग-चारों तरफ चर्चा है, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अच्छा है-आओं हम सब मिलकर इस कडी का हिस्सा बने*
1 min readराष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप पदोन्नति की मांग की
बाँदा-20-दिसम्बर
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बांदा को ज्ञापन सौंप पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने की मांग की। जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा के पत्रांक 32822 32899 दिनांक 5 दिसंबर 2023 के क्रम में प्रदेश के समस्त जनपदों में जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक शिक्षिकाओं की पदोन्नति की प्रक्रिया गतिमान है गाजीपुर, गोंडा ,फतेहपुर, महोबा, मैनपुरी शाहजहांपुर प्रयागराज आदि जनपदों में रिक्तियों के सापेक्ष पदोन्नति की सूची फाइनल करते हुए विभागीय पोर्टल पर अपलोड भी की जा चुकी है। परंतु जनपद बांदा में पदोन्नति के संबंध में कोई भी प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई जिससे शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। दिनांक 19 दिसंबर 2023 को पुनः सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद महोदय द्वारा समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेशित करते हुए 20 दिसंबर तक पदोन्नति सूची विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने हेतु आदेशित किया गया। अतः राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने ज्ञापन सौंप कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय से सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के आदेशों के क्रम में पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने की मांग की।
ज्ञापन में जिलाध्यक्ष पंकज सिंह कोषाध्यक्ष मनोज सिंह, संगठन मंत्री संतोष कुमार मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष सुधींद्र बाबू दीक्षित, विनोद कुमार शिवहरे,ब्लॉक बड़ोखर अध्यक्ष जसवंत सिंह, ब्लॉक तिंदवारी अध्यक्ष संतोष सिंह, ब्लॉक बबेरू अध्यक्ष कन्हैया लाल पटेल, ब्लॉक बिसंडा अध्यक्ष योगेंद्र सिंह आदि शिक्षक शामिल रहे।
पंकज सिंह
जिलाध्यक्ष
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703