समाजसेवी के द्वारा महिलाओं को साडी देकर किया सम्मानित
1 min readसमाजसेवी हरीओम तिवारी वितरित करेंगे 11 सौ गरीब व निराश्रित महिलाओं में साड़ियाँ
फ़ैजाबाद नगर की सौ गरीब महिलाओं को साड़ी वितरित कर की कार्यक्रम की शुरुआत
शेष सूची में शामिल अन्य एक हजार महिलाओं के घर पहुँचाई जायेंगी साड़ियाँ
अयोध्या
अयोध्या जनपद के प्रसिद्ध समाजसेवी/उद्दोगपति हरिओम तिवारी राघव चरणानुरागी आगामी होली के पवित्र त्योहार की खुशी 11 सौ ग़रीब/निराश्रित महिलाओं के बीच साड़ी वितरित कर साझा करेंगे। जिसकी शुरुआत उन्होंने आज फैज़ाबाद नगर की सौ महिलाओं को साड़ी वितरित कर की। सूची में शामिल अन्य महिलाओं को आज से ही उनके घर जाकर साड़ी वितरित की जायेंगी। ज्ञातव्य हो कि हरिओम तिवारी अपनी समाजसेवा से जनपद में एक अलग पहचान चुकें है। वे वर्षों से गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु चौबीसों घंटे उपलब्ध रहते हैं। फिर वो चाहे गरीब व निर्धन कन्याओं की शादी करवाना हो या कोरोना काल में लोगों के बीच राशन किट का वितरण करना तथा दवाई बैंक का संचालन करना हो। श्री तिवारी ने अपनी द्वारा की जा रही समाजसेवा को ईश्वर की प्रेरणा व जीवन का उद्देश्य बताया है।
अयोध्या
आज साड़ी वितरण के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में फैज़ाबाद शहर के तिरूपति होटल में समाजसेवी अर्चना तिवारी के माध्यम से 100 महिलाओं को प्रतीकात्मक रूप से साड़ी वितरित की गई। सूची में शामिल अन्य महिलाओं को उनके घर जाकर साड़ियाँ वितरित की जायेंगी।
इस मौके पर पत्रकार सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
विनीत- हरिओम तिवारी ‘राघव चरणानुरागी’