विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर अंतर्गत कुचेरा बाजार में लगाए गए विद्युत कैंप में 3 लाख 67 हजार रुपए का विद्युत बिल
1 min readविद्युत कैंप में 3 लाख 67 हजार का बिल वसूला
मिल्कीपुर(अयोध्या)
विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर अंतर्गत कुचेरा बाजार में लगाए गए विद्युत कैंप में 3 लाख 67 हजार रुपए का विद्युत बिल राजस्व के रूप में वसूला गया। कैंप में ओटीएस योजना के अंतर्गत 46 उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण कराते हुए बकाया विद्युत बिल जमा किया।कैंप की विद्युत कर्मियों की एक टीम ने दर्जनों बड़े बकायदाओं के घर पहुंचकर उनसे विद्युत बिल जमा करने को कहा जिसमें से 17 बड़े बकायदारों द्वारा बिल न जमा करने करने की स्थिति में उनका कनेक्शन काट दिया गया। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम तृतीय के अधिशासी अभियंता सत्यनारायण यादव तथा एसडीओ मिल्कीपुर अमित कुमार सिंह ने कैंप में पहुंचकर जमा हो रहे विद्युत बिल की प्रगति के बारे में अधीनस्थ कर्मचारियों से जानकारी लिया और समीक्षा करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सभी उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना का लाभ दिलाते हुए उनका बकाया विद्युत बिल जमा कराया जाय।विद्युत कैंप में अवर अभियंता रामचरित्र,फीडर मैनेजर अनुराग मौर्य, संतोष कुमार यादव,लाइनमैन पंकज शर्मा, विनोद कुमार,संतोष कुमार,संजय वर्मा,कृष्ण कुमार यादव,मीटर रीडर राम अवध मिश्रा,राहुल, तुलसीराम,राज प्रकाश,रत्नेश समेत कई अन्य विभागीय कर्मी मौजूद रहे।
राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो