December 23, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम के समक्ष 166 शिकायतकर्ताओं ने दिया प्रार्थनापत्र, 4 का मौके पर निस्तारण।

1 min read
Spread the love

अयोध्या
जनपद के मिल्कीपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जनसमस्याओं को सुना। उच्च अधिकारी का तहसील दिवस होने के नाते फरियादियों की संख्या अधिक रहीं। 166 शिकायतकर्ताओं ने प्रार्थना पत्र देते हुए शिकायत की और मौके पर चार प्रार्थना पत्रों को निस्तारित किया गया। आज के दिवस में भी राजस्व से संबंधित शिकायतों की भरमार रही। अवैध कब्जा पैमाइश, चक मार्गों पर अतिक्रमण के संबंध में कई शिकायतें दर्ज की गई। इदिलपुर गांव निवासी गीता सिंह पत्नी सुरपाल सिंह ने शिकायत किया कि रौतावा गांव निवासी हरिश्चंद्र शुक्ल ने चेक संख्या 12 को विक्रय के नाम पर उससे 20 अगस्त 2020 को 25 लाख 26 हजार रुपए ले लिया। विक्रेता द्वारा न पैसा दिया जा रहा ना ही जमीन की रजिस्ट्री किया जा रहा।मामले में डीएम ने एसएचओ कुमारगंज को जांच कर कार्रवाई करने को कहा है। पिठला गांव निवासी राम गोपाल पुत्र राम निहोर ने चक मार्ग पर अतिक्रमण करने का शिकायत किया जिसमें जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक व सचिव को चकमार्ग खाली करने का निर्देश दिया है। मंझनपुर गांव निवासी भवानी फेर पुत्र साहबदीन ने शिकायत करते हुए बताया कि गाटा संख्या 665 उसके और उसके विपक्षी के नाम संयुक्त खाता है उसके विपक्षों ने अपने हिस्से की जमीन बेच दिया है। अपने हिस्से के जमीन में वह आलू की बुवाई कर रहा था तभी उसके विपक्षीय गण दबंग के साथ पहुंचकर आलू बोने से मना कर दिया। राजस्व निरीक्षक और एसओ खंडासा को तत्काल मौके पर पहुंचकर कब्जा दिलाने को कहा। रामप्रसाद पुत्र जेठू निवासी रामपुर चौहान द्वारा शिकायत किया गया कि मलेथुबुजुर्ग में चक संख्या 93,89, 140 स्थित है उक्त जमीन तीन भाइयों के नाम है जब खेत जोतने जाते हैं तो विवेक पुत्र गया प्रसाद द्वारा दबंगई दिखाकर जोतने बोने से मना किया जाता है। मामले को निस्तारित करने के लिए डीएम ने इनायत नगर पुलिस को निर्देशित किया है। बहबरमऊ गांव निवासी रामजी तिवारी ने सरकारी नलकूप में पाइप लगवाए जाने और गुलाबा खोलवाए जाने की मांग करते हुए बाताया की गांव के विजय बहादुर के चक में सरकारी नलकूप लगा है लेकिन आजतक गुलाबा और पाइप न जोड़े जाने से नलकूप का लाभ किसानो को नही मिल रहा। इस मौके पर हरीरामपुर निवासी घनश्याम तिवारी ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए बताया की वह 2021 सितंबर माह में नलकूप लगवाने के लिए 86हजार 9सौ 89 रुपए मिल्कीपुर विद्युत केंद्र पर जमा किया जिसका कनेक्शन विभाग द्वारा आज तक नही कराया गया। इस संबंध में दो बार प्रार्थनापत्र दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुईं है। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने अधिशाषी अभियंता सत्यनारायण यादव को बुलाकर पूछा की अभी तक किसान का कनेक्शन क्यों नही हुआ तब अधिशाधी अभियंता इधर-उधर की बात करने लगे। उसके बाद डीएम ने अधिशाषी अभियंता को कड़ी फटकार लगाते हुए कनेक्शन लगाने को कहा। राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *