अवैध देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ शातिर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min readअयोध्या
थाना बीकापुर जनपद अयोध्या
एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के आदेश के अनुपालन मे अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी बीकापुर महोदय के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक महोदय के कुशल नेतृत्व मे उ0नि0 भानुप्रताप शाही द्वारा दिनाँक 18.11.2023 को मुखबिर के सूचना पर गोला बजार क्रासिंग से आगे 100 मीटर मजरूद्दीनपुर गाँव मोड के पास से अभियुक्त संतोष यादव S/0 भागीरथी यादव उम्र करीब 36 वर्ष निवासी मजरूद्दीनपुर थाना को0 बीकापुर अयोध्या जिसके पास से एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । अभियुक्त उपरोक्त को समय करीब 11.00 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 598/2023 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है । अभियुक्त मु0अ0स0 249/23 धारा 457/380 भा0द0वि व मु0अ0स0 263/23 धारा 379 भा0द0वि0 व मु0अ0स0 306/23 धारा 457/380 भा0द0वि का वाछित अभियुक्त है ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त- संतोष यादव S/0 भागीरथी यादव उम्र करीब 36 वर्ष निवासी मजरूद्दीनपुर थाना को0 बीकापुर अयोध्या
बरामदगी- एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0स0 598/2023 धारा 3/25 आर्मस एक्ट
आपराधिक इतिहास—-
1.मु0अ0स0 249/23 धारा 457/380 भा0द0वि थाना को0बीकापुर जनपद अयोध्या
2.मु0अ0स0 मु0अ0स0 263/23 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कोत0बीकापुर अयोध्या
- मु0अ0स0 306/23 धारा 457/380 भा0द0वि थाना कोत0बीकापुर अयोध्या
4.मु0अ0स0 335/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कोत0बीकापुर जनपद अयोध्या
5.मु0अ0स0 147/12 धारा 435/504 भा0द0वि थाना कोत0बीकापुर जनपद अयोध्या - मु0अ0स0 163/02 धारा 352/506/380 भा0द0वि थाना कोत0बीकापुर जनपद अयोध्या
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम ——-
1 .उ0नि0 श्री भानुप्रताप शाही थाना को0बीकापुर जनपद अयोध्या
2 .हे0का0 जितेन्द्र कुमार थाना को0बीकापुर जनपद अयोध्या