बाँदा जनपद की तेजतर्रार, कर्मठ उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा जिलाध्यक्ष/प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय नंदवारा सुधा सिंह राजपूत ने विद्यालय अवकाश के बावजूद मोहल्ले के बच्चों को मिठाई खिलाकर मनाया बाल दिवस कार्यक्रम
1 min readबाँदा-14-नवंबर
बाँदा जनपद की तेजतर्रार, कर्मठ उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा की जिलाध्यक्ष/प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय नंदवारा सुधा सिंह राजपूत ने अवकाश के बावजूद मोहल्ले के बच्चों के साथ मनाया मिठाई खिलाकर बालदिवस कार्यक्रम , आपने बच्चों को बताया कि बच्चों के अधिकारों, शिक्षा और कल्याण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए पूरे भारत में बाल दिवस मनाया जाता है। यह हर साल 14 नवंबर को भारत के पहले प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर मनाया जाता है, जो बच्चों को बहुत स्नेह देते थे।
इतिहासकारों के अनुसार, पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से बहुत स्नेह था । इसी वजह से बच्चे उन्हें ‘चाचा’ कहकर बुलाते हैं और उनके जन्मदिन पर बाल दिवस मनाया जाता है। भारत की आजादी में ‘चाचा’ नेहरू की अहम भूमिका रही।
पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री थे जो सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री के रूप में भारत का नेतृत्व कर चुके थे। वे शांति और समृद्धि के सबसे बड़े समर्थक थे। उनका जन्म दिवस भारत में एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है।
आज के बच्चे ही कल के नेता, वैज्ञानिक, कला के कलाकार, और समाज के निर्माणकारी बनेंगे। हमें इन बच्चों को सबसे अच्छी शिक्षा, सुरक्षा, और प्यार प्रदान करने का कर्तव्य है।हम सभी को बच्चों को बताना चाहिए कि वे समाज का भविष्य हैं और उनमें छुपी ऊर्जा और दृढ़ संकल्प से ही हमारा देश और समाज उन्नति की ऊँचाइयों को छू सकता है।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703