दबंग दीवान खाकी की छवि को कर रहे धूममिल पत्रकार को दे रहे गाली रिकार्डींग हुई वायरल
1 min read मोतीगंज अयोध्या
यह मामला कहीं और का नहीं जनपद के कोतवाली बीकापुर अंतर्गत पुलिस चौकी मोतीगंज का है जहां पर तैनात है दबंग दीवान देवेंद्र यादव
बीते कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत रामपुर जोहन (पूरे मनसा उपाध्याय पुरवा) में बिद्युत कनेक्शन का तार अज्ञात लोगों के द्वारा काट लिया गया या किसी इमरजेंसी में विद्युत विभाग के द्वारा ही काटा गया हो
लेकिन बिना किसी तहरीर व एप्लीकेशन के ग्रामीणों पर खाकी का जमाते है धौंस व बद्दी बद्दी गलियां देते हुए जेल भेजने की करते हैं बात
यही ही नहीं क्षेत्र के कुछ राजनीतिक व्यक्तियों से मिलीभगतकर बीजेपी पार्टी का झंडा उतारने के लिए भी बनाते हैं दबाव
वही सूत्रों की माने तो जिसकी जानकारी जिला अध्यक्ष संजीव सिंह को दी गई वही तत्काल जिला अध्यक्ष संजीव सिंह के द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर को दी गई, लेकिन दबंग दीवान पर कोई प्रभाव नहीं
वहीं दूसरी तरफ पत्रकारों के चौकी प्रभारी की गैर मौजूदगी में दीवान देवेंद्र यादव से किसी भी मामले में जानकारी ली जाए तो पत्रकारों को भी मां बहन की गाली देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते जिनकी जुबानी हुई मोबाइल फोन में रिकॉर्ड
वही पत्रकार के द्वारा रिटर्न कॉल करने पर माफी मांगते नजर आए दबंग दीवान
अब देखने की बात है कि ऐसे दबंग दीवान पर जिला प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है या फिर की जाती है लीपा पोती
अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट