नाबालिक बच्चों से ई रिक्शा चलाए जाने के प्रकरण को डीएम कृतिका ज्योत्सना ने गंभीरता से लिया
1 min readकिशोर ना चलाएं ई रिक्शा, वेंडिंग जोन में जाएं ठेला खुमचा
सुल्तानपुर
नाबालिक बच्चों से ई रिक्शा चलाए जाने के प्रकरण को दम कृतिका ज्योत्सना ने गंभीरता से लिया है। एसडीएम सदर सीपी पाठक का सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्यामेंद्र मोहन के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने शहर में कसरत शुरू कर दी है। ऐसे ई रिक्शा चालकों को रोका जा रहा है, जो नाबालिक हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। यातायात विभाग की तरफ से ठेला खुमचा वालों को वेंडिंग जोन में जाने का निर्देश दिया जा रहा है।