शार्ट सर्किट से दूकान में लगी आग लाखो का सामान जलकर हुआ राख
1 min readगोण्डा
जिला के आर्य नगर कस्बे मे रात्रि करीब 2 बजे शार्ट सर्किट के वजह से रईस इलेक्ट्रिनिक दुकान मे आग लग गयीं जिसमे लाखो का इलेक्ट्रिनिक सामान जल कर रख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार रोज की भांति दुकादार रईस अहमद अपनी दुकान बंद करके घर चले गये। रोज की तरह रात्रि मे दुकान दार के भाई और पुत्र बाहर बेफ़्रिक होकर सो रहें थे। रात्रि मे गस्त कर रहें पुलिस कर्मी की नजर पड़ी किसी तरह सो रहे दोनों युवको को जगा कर भगाया जिससे बड़ा हादसा होने से दोनों युवकों की जान बची। किसी तरह से शटर का ताला खोला गया जब तक दुकान मे रखा सारा सामान जो दीपावाली मे बिक्री हेतु आया था सब जलकर खाक हो गया जिसमे फ्रीज, प्रेस,झालर बोर्ड तार,पंखा तथा दुकान मे रखा कूलर आदि जल गया जिसका क़ीमत लाखो मे थी लगभग चार से पांच लाख ।
आग की लपटे इतना व्यपक थी की बुझा पाना खतरे से खाली नहीं था।