किसान सेवा सहकारी समिति डीएपी खाद लेने के लिए किसान हो रहे परेशान
1 min readकिसान सेवा सहकारी समिति डीएपी खाद लेने के लिए किसान हो रहे परेशान
किसानों को सुविधा देने के बजाय किसानों को 112 बुलाने की दिया जा रहा था धमकी
अखण्डनगर/ सुलतानपुर
मामला किसान सेवा सहकारी समिति से जुड़ा हुआ है जहां पर सचिव के द्वारा निर्धारित दर अधिक मूल्य पर वितरित की जा रही है,डीएपी खाद । सुबह से लाइन में लगे,पचासों किसानों को अधिक पैसे नही देने पर उनके पैसे एवं आधारकार्ड किए गये वापस ।₹1370-00 में वितरित की जा रही है,डीएपी । किसानों उनके साथ अभद्राता किए जाने की शिकायत समिति के सभापति एवं डारेक्टर से की । सचिव के विरूध्द उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाँच कराकर कार्यवाही करने केलिए पत्र लिखने की बात सभापति ने कही । समिति के डारेक्टरों ने स्टाॅक एवं वितरण के सम्बन्ध जाँनकारी नही देने की बात की।
अजय कुमार त्रिपाठी