संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव
1 min readविवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव।
मासूम पुत्र की मौत से थी दुखी, खुदकुशी की जताई जा रही है आशंका।
बीकापुर अयोध्या
हैदरगंज थाना क्षेत्र के थरिया कला गांव में करीब 6 माह के बच्चे की मौत होने से सदमे में आई 22 वर्षीय विवाहिता द्वारा घर के भीतर गले में फांसी का फंदा डालकर खुदकुशी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों को जानकारी होने पर ग्रामीणों द्वारा कमरे का दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला गया। और सूचना हैदरगंज थाने में दी गई। सूचना पर नायब तहसीलदार रामखेलावन तथा हैदरगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका का मायका तारुन थाना क्षेत्र में है। शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हैदरगंज थाना क्षेत्र के थरियाकला मजरे भुलईपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार तिवारी के साथ हुई थी। पति प्रदीप कुमार तिवारी राजस्थान में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। बताया गया कि बुखार से पीड़ित मृतका के 6 माह के मासूम पुत्र की मौत उपचार के दौरान मंडलीय चिकित्सालय दर्शन नगर में हो गई थी। जिसके चलते रिचा काफी व्यथित हो गई थी। मासूम पुत्र का शव घर आने के बाद रविवार की रात परिवार की महिलाएं विलाप कर रही थी। इसी दौरान ऋचा धीरे से उठकर अपने कमरे में चली गई। और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया तथा छत के हुक में साड़ी बांधकर गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर लिया। हैदरगंज थाना अध्यक्ष मोहम्मद अरशद ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी कोई शिकायत नहीं हुई है।