*विद्वान खंड शिक्षा अधिकारी क्षेत्र-महुआ विनोद कुमार पटेरिया ने विद्यालयों मे किया औचक निरीक्षण अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के साथ -साथ ,बीएलओ व पदाभिहित अधिकारी से मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान की ली जानकारी प्रगति बढाने के दिए निर्देश*
1 min readखुरहण्ड-06-नवंबर
विद्वान खंड शिक्षा अधिकारी क्षेत्र महुआ विनोद कुमार पटेरिया द्वारा आज कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण इसी कडी मे प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड मे औचक निरीक्षण करते हुए कायाकल्प, डीबीटी, आधार सत्यापन, पुस्तक प्राप्ति व वितरण, पुस्तकालय, रीडिंग कार्नर,छात्र कार्यपुस्तिका उपयोग, शिक्षक संदर्शिकाओं का उपयोग, निपुण लक्ष्य,मध्यान्ह भोजन आदि की समीक्षा किया।अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का जाएजा लिया छात्र संख्या 155 के सापेक्ष 125 छात्रों की उपस्थिति देखने के पश्चात प्रधानाध्यापिका अफसाना परवीन व समस्त स्टाफ को छात्र उपस्थित बढाने के निर्देश दिये।निरीक्षण दौरान विद्यालय में अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरस्त पायी गई।मयंक शर्मा, रूचि पुरवार, प्राची सोनी नोडल शिक्षिका, आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी उपस्थित पाए गए।
पदाभिहित मयंक शर्मा व बीएलओ रामकृष्ण अवस्थी से विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य की जानकारी लेते हुए सभी कार्य सुचारू रूप से ससमय किये जाने के निर्देश दिए।
रामजी मिश्रा संवाददाता
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703