संकुल खम्हौरा की बालक्रीड़ा प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों ने दिखाया अपना शानदार कमाल-कार्यक्रम भव्यता के साथ आयोजित
1 min readसंकुल खम्हौरा की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दमखम तथा हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ शानदार एवं भव्य आयोजन
खम्हौरा-4 -नवंबर-
जूनियर हाई स्कूल खम्हौरा के खेल मैदान में आज संकुल खम्हौरा की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शानदार आयोजन हुआ। इस आयोजन में संकुल खम्हौरा में आने वाले विभिन्न विद्यालयों के बच्चों की विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताएं संपन्न हुई ।इसमें प्राथमिक और जूनियर स्तर के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना दमखम दिखाया। व्यायाम शिक्षकों एवं निर्णायकों की टीम ने सभी प्रतियोगिताओं में से अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को ब्लॉक रैली के लिए चयनित किया।
मेजबान विद्यालय खम्हौरा के ग्राम प्रधान दिनेश सिंह एवं उनके सहयोगी दीन्ना दुबे ने एआरपी विनोद पटेल और समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापको एवं व्यायाम शिक्षकों की उपस्थिति में मां सरस्वती का दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाते हुए शुभारंभ कराया गया।संपन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में प्राथमिक स्तर के छात्र छात्राओं के बीच 50 मी० बालक वर्ग में प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक विद्यालय खम्हौरा भाग – 2 के हर्ष तथा बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय खम्हौरा भाग – 1 की काजल ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार 100 मी० प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय सेमरिया मिर्दहा के आशीष ने तथा बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय खम्हौरा भाग – 1 की काजल ने प्रथम स्थान हासिल किया। 100 मी० जूनियर बालक वर्ग में पूर्व मा० खम्हौरा के मनोज तथा बालिका वर्ग में भी इसी विद्यालय की आरती ने शानदार प्रदर्शन करते हुये प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं जूनियर स्तर के बालक बालिकाओं की 200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय अनथुवा के अशोक ने शानदार प्रदर्शन करते हुये लंबे अंतर से अन्य प्रतिद्वंदियों को पराजित करते हुये प्रथम तथा बालिका वर्ग में पूर्व मा० विद्यालय खम्हौरा की मंजू ने प्रथम स्थान हासिल कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चों के बीच लंबी कूद में कंपोजिट हस्तम की आरती तथा पूर्व मा० विद्यालय खम्हौरा के मनोज ने प्रथम स्थान हासिल किया। कबड्डी में बालक वर्ग में पूर्व मा० विद्यालय खम्हौरा विजेता तथा पूर्व मा० विद्यालय अनथुवा उपविजेता रही। बालिका कबड्डी में भी पूर्व माध्यमिक विद्यालय खम्हौरा विजेता रही। सभी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ब्लॉक हेतु चयनित बालक बालिकाओं को ग्राम प्रधान रीता सिंह एवं उनके पति दिनेश सिंह ने पुरस्कार के रूप में टिफिन देकर बच्चो को प्रोत्साहित किया और कहा की बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं बहुत आवश्यक है जिनका आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता को संपन्न कराने में मेजबान स्कूल के श्याम सुंदर वर्मा, गिरजाशरण तिवारी, शिवपूजन यादव, व्यायाम शिक्षक रवि के अलावा वरिष्ठ शिक्षक बाला प्रसाद शुक्ल, डॉ इंद्रवीर सिंह एवं सुनील सहित संतोष धुरिया, जय राम गुप्ता,अफसर अफसर अहमद, विनोद कुमार सुयोधन, जयंती सिंह, रानी सेन कमला देवी , प्रतीक्षा गर्ग आदि अध्यापक अध्यापिकाओं ने पूरा सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता का कुशल संचालन डा० इन्द्र वीर सिंह ने किया। अंत में संकुल प्रभारी श्याम सुंदर बर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा राष्ट्र गान के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बांदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703