विद्युत विभाग की लापरवाही से कभी भी हो सकता है बडा़ हादसा
1 min read कुड़वार, सुल्तानपुर
विद्युत विभाग की लापरवाही से कभी भी हो सकता है बडा़ हादसा। कुड़वार कस्बे से धनपतगंज मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक लोगों को बल्ली के सहारे लगभग 700मी.की दूरी तक केबल के सहारे दी गयी लाइन। कब्रिस्तान के पास केबल जमीन में आए दिन गिरी रहती है।केबल कई जगह कटी होने के कारण कभी भी हो सकता है बडा़ हादसा। छट्टा मवेशी हमेशा केबल के रहते हैं पास। विभाग को बडे हादसे का इन्तजार।
मनोज कुमार पाण्डेय ब्यूरो सुल्तानपुर