नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड मंडलीय कार्यालय का फीता काट कर भव्य शुभारंभ
1 min readकानपुर
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड मंडलीय कार्यालय अशोकनगर में मोटर स्वयं क्षति दावा ( ओ डी क्लेम हब ) हवन पूजन उपरांत श्री चंद्रशेखर शर्मा उप महाप्रबंधक नेशनल इंश्योरेंस द्वारा फीता काटकर ह ब का शुभारंभ किया गया. उपमाहा प्रबंधक जी ने अपने विचार रखते हुए कर्मचारियों अधिकारियों और और अभिकर्ताओं को इस बदलते परिवेश में संकल्प दिलाया कि हम अपनी बेहतर सेवाओं को उपलब्ध कराते हुए ही आम जनमानस में अपनी बेहतर सेवाओं के माध्यम से ही पैठ बनाने में सक्षम होंगे. नेशनल अपने मूल उद्देश्य सेवा व सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बेहतर सेवाएं प्रदान करें इसी कड़ी में कानपुर में क्लेम हब की स्थापना की गई है. क्षेत्रीय प्रबंधक श्री दिनेश सिंह ने बदलते परिवेश में बेहतर टेक्नोलॉजी, का प्रयोग करते हुए बीमा क्षेत्र में 116 वर्ष पुरानी बीमा कंपनी के गौरवशाली इतिहास इतिहास को कानपुर पुन स्थापित करेगा ऐसा विश्वास है.
हम सब मिलकर बीमा धारक को बेहतर सेवा दे, अभी तक दवा सूचित होने की दशा में लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय से दावा निपटान संबंधी कार्रवाई होती थी परंतु कानपुर में हब बन जाने से कानपुर, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, झांसी, जालौन, इटावा औरैया, उन्नाव तक के समस्त दावा निपटान कानपुर ओ डी हब द्वारा ही सेवा प्रदान की जाएगी.
इस अवसर पर श्री अजीत गुप्ता मंडली कार्यालय कानपुर के मंडली प्रबंधक ने कंपनी द्वारा हाई स्कूल पास लोगों के लिए बीमा कंपनी में अभिकर्ता के रूप में काम करने के लिए रोजगार के नए अवसर के रूप में प्रारंभ की गई योजना पी ओ यस मैं निशुल्क प्रशिक्षण उपरांत बीमा उत्पाद बेचे जाने का लाइसेंस देने की भी जानकारी दी. इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस में श्री अजीत गुप्ता से नेशनल कार्यालय में संपर्क स्थापित कर सकते हैं. कार्यक्रम में श्री दिनेश कुमार, श्री कृष्ण पांडे, गौरव पाल, प्रीति सिंह, राकेश गुप्ता अजय निगम, अजय बाखरे, कालेंद्र दीक्षित, श्याम सुंदर संजय बाजपेई, प्रतीक यादव, वह राजेंद्र कुमार, शिव उमेश बाजपेई उपस्थित थे.
अंत में श्री अभय सिंह ओ डी हब इंचार्ज मैं सभी का आभार व्यक्त किया वह बेहतर दवा सेवाएं देने हेतु अपना संकल्प दोहराया.
श्री चंद्रशेखर शर्मा उप प्रबंधक ने नेशनल के प्रत्येक कार्यालय में जाकर व्यक्तिगत रूप से लोगों से मिलकर संवाद किया जिसकी प्रशंसा की जा रही है.
कानपुर में क्लेम हब बनाए जाने की अभिकर्ताओं की मांग को वर्ल्ड खबर एक्सप्रेस ने प्रमुखता से अभिकर्ताओं के प्रदर्शन को छापा था जिससे कानपुर में क्लेम हब की स्थापना हुई.
अभिकर्ताओं के संघ के प्रमुख किशोर सिंह, वह सर्वेश उत्तम ने आभार व्यक्त किया है।.